कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने गुरपतवंत पन्नू को दिया करारा जवाब, कहा-हिम्मत है तो पंजाब की धरती पर आकर दोहराए यह बयान

Punjab News :

हिम्मत है तो पंजाब की धरती पर आकर दोहराए यह बयान : कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ

Share

Punjab News : पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को गिराने संबंधी गुरपतवंत पन्नू द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हुए इसे दलित विरोधी संविधान विरोधी और देश विरोधी करार दिया। उन्होंने गुरपतवंत पन्नू को चुनौती दी कि अगर उसमें हिम्मत है तो यह बयान पंजाब की धरती पर आकर दोहराए।

हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि पन्नू जैसा गद्दार और कायर व्यक्ति देश विरोधी बयानों के जरिए पंजाब में अमन-शांति और भाईचारे के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। हरभजन सिंह ने केंद्र सरकार से भी मांग की कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए उसे भारत वापस लाकर जेल में डाला जाए।

पंजाब में नफरत का ज़हर घोलना चाहते हैं

पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि पन्नू जैसे देश विरोधी लोग इस तरह के बयानों के माध्यम से पंजाब में नफरत का जहर घोलना चाहते हैं लेकिन इसका जवाब आने वाली 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर आम आदमी पार्टी की पूरी नेतृत्व टीम और पंजाब की जनता बाबा साहेब की मूर्ति के समक्ष नतमस्तक होकर देगी।

पूरा देश उन्हें अपना आदर्श मानता है

हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन दलितों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने शिक्षा और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों की पैरवी करने में समर्पित रहा है। उन्होंने सभी धर्मों और जातियों के लोगों को वोट देने का अधिकार सहित मौलिक अधिकार प्रदान किए इसलिए पूरा देश उन्हें अपना आदर्श मानता है।

सभी को समान अधिकार दिए हैं

उन्होंने कहा कि इस तरह के देश विरोधी बयानों से पंजाब की धरती पर नफरत के बीज कभी नहीं बोए जा सकते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हर बार खास मौकों पर इस तरह के बयान देकर हमारे देश और पंजाब के भाईचारे को बिगाड़ने की साजिश करते हैं। हमारे धर्मों ने हमें हमेशा ‘सर्वहित’ की प्रार्थना करना सिखाया है और सभी को समान अधिकार दिए हैं।

यह भी पढ़ें : कूर्सी पर बैठे मेयर साहब पर बीजेपी पार्षदों ने फेंका पानी, फिर जमकर किया हंगामा, पढ़ें पूरी ख़बर

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप