बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

तेजस की डिलीवरी में देरी पर वायुसेना प्रमुख की फटकार के बाद अब HAL चीफ का आया जवाब, कहा- ‘तू-तू मैं-मैं से कुछ नहीं होगा

HAL Reply Over Tejas Delivery :  भारतीय वायुसेना स्वदेशी लड़ाकू विमान की कमी से चिंतित है, खासकर जब तेजस लड़ाकू विमान की डिलीवरी में देरी हो रही है। हाल ही में वायुसेना प्रमुख ए. पी. सिंह ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को फटकार लगाते हुए कहा था कि डिलीवरी में लगातार देरी से उनकी चिंता बढ़ रही है। एपी सिंह के कड़े रुख के बाद अब HAL ने भी इसका जवाब दिया है।

HAL प्रमुख डी.के. सुनील ने 17 फरवरी 2025 को स्पष्ट रूप से कहा कि ‘तू-तू मैं-मैं से कुछ नहीं होगा,’ और उनकी कंपनी का ध्यान केवल तेजस LCA MK 1A की शीघ्र आपूर्ति पर केंद्रित है। उन्होंने इस आलोचना पर समय बर्बाद करने के बजाय, अपनी प्राथमिकता को स्पष्ट करते हुए कहा कि स्वदेशी विमान निर्माण कार्यक्रम पहले ही कई कारणों से पीछे चला गया है, जिसमें अमेरिकी फर्म जीई एयरोस्पेस से इंजन की आपूर्ति में देरी भी शामिल है।

तकनीकी खामियों के कारण हुई देरी

डी.के. सुनील ने बेंगलुरु में बताया कि अमेरिकी कंपनी से मार्च में पहला F-404 इंजन मिलना शुरू हो जाएगा, और इस साल भारत के पास कुल 12 एविएशन इंजन होंगे। इससे LCA MK 1A की आपूर्ति में तेजी आएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विमान निर्माण में देरी तकनीकी खामियों के कारण हुई थी, जो अब सुलझा ली गई हैं।

जल्द होगी आपूर्ति

सुनील ने वायुसेना की चिंता को समझते हुए कहा कि वे एयरफोर्स की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए विमान की आपूर्ति जल्द शुरू करेंगे। वे यह भी बता चुके हैं कि वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर की ताकत घट रही है, और इस पर अधिकारियों के बीच बैठकें लगातार चल रही हैं।

एपी सिंह का बयान

वायुसेना प्रमुख ए. पी. सिंह ने HAL पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसमें उन्होंने कहा कि HAL ने उन्हें 11 तेजस MK 1A लड़ाकू विमान देने का वादा किया था, लेकिन अब तक एक भी विमान तैयार नहीं हुआ। एपी सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि HAL मिशन मोड में है, और इस मुद्दे को हल करने की सख्त जरूरत है।

इस बयानबाजी से यह साफ है कि HAL और वायुसेना के बीच संवाद की खाई अब और गहरी हो गई है, और दोनों पक्षों के लिए अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जल्द ही कदम उठाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : सीरिया में अमेरिका का बड़ा हवाई हमला, अलकायदा से जुड़े आतंकी समूह के सीनियर कमांडर को मार गिराया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button