फाइनल मैच से पहले विराट कोहली पर क्या बोले कोच द्रविड़, कौन सा अपशकुन नहीं करना चाहते?, जानिए…

Cricket News

राहुल द्रविड़

Share

Cricket News : भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को T-20  वर्ल्डकप फाइनल का बेसब्री से इंतजार है. क्रिकेट के प्रति भारतीयों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. वो भारत की जीत के लिए तरह-तरह के अनुष्ठान भी कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को लेकर अपनी बात रखी. है. वहीं इस बीच उन्होंने एक बात और जोड़ी कि वो किसी तरह का अपशकुन नहीं चाहते.

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का विजय रथ जारी है। खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार है. लेकिन इन सबके बीच अगर क्रिकेट प्रेमियों को किसी बात की चिंता है तो वो विराट के बल्ले से रन न निकलने की. सभी भारतीयों को उनके बल्ले से एक शानदार पारी का इंतजार है.

वहीं वकौल द्रविड़ टीम इंडिया में विराट को लेकर कोई चिंता नहीं है. द्रविड़ अपने एक इंटब्यू में कहा कि विराट एक शानदार प्लेयर्स हैं. उन्होंने विस्तार से इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि कई बार होता है कि वो ज्यादा रिस्क लेकर बैटिंग करते हैं तो मनमाफिक सफलता नहीं मिलती.

वहीं उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली द्वारा लगाए गए छक्के का जिक्र करते हुए कहा कि वो शानदार और टीम का मनोबल बढ़ाने वाला था. दुर्भाग्य है कि अगली गेंद ज्यादा घूमी और उन्हें विकेट गंवाना पड़ा लेकिन वो एक शानदार बल्लेबाज हैं. टीम को उन्होंने अच्छी शुरुआत दी. मुझे उनके खेलने का तरीका पसंद है. वो पूरी टीम के लिए एक उदाहरण हैं.

वहीं द्रविड़ ने हंसते हुए कहा कि वो किसी तरह का अपशकुन नहीं करना चाहते लेकिन उन्हें लगता है कि कोहली एक बड़ी पारी खेलेंगे. उनका एटीट्यूड और समर्पण काबिले तारीफ है. वो वर्ल्डकप के हकदार हैं.

यह भी पढ़ें : Hollywood Actress Sharon Tate: एक सपने के घर में हुआ खूनी खेल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप