
ICSI CS Result: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया(ICSI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पर एक नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके अनुसार सीएस प्रोफेशनल प्रोगाम के रिजल्ट रविवार को सुबह 11 बजे जारी कर दिए गए हैं. वहीं सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे. ICSI द्वारा दिसंबर सत्र के लिए रिजल्ट के अलावा आईसीएसआई दोनों पाठ्यक्रमों के लिए पास प्रतिशत और टॉपर्स लिस्ट भी जारी किए जाएंगे.
रिजल्ट जारी होने का ये है समय
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया(ICSI) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पर एक नोटिफिकेशन जारी की है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीएस प्रोफेशनल प्रोगाम के रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी कर दिए गए हैं. साथ ही सीएस एग्जीक्यूटिव परीक्षा के रिजल्ट 2 बजे जारी किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ऐसे करें रिजल्ट चेक
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया(ICSI) के सीएस प्रोफेशनल और सीएस एग्जीक्यूटिव एग्जाम का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं. सीएस आधिकारिक परिणाम दिसंबर 2023 लिंक होमपेज पर दिया जाएगा. इसके बाद अपने पाठ्यक्रम के अनुसार सीएस एक्जीक्यूटिव दिसंबर 2023 या सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2023 परिणाम लिंक पर क्लिक करें. फिर छात्रों को अपना पंजीकरण नंबर और रोल नंबर दर्ज करना होगा. सही क्रेडेंशियल दर्ज करने पर आईसीएसआई सीएस परिणाम दिसंबर 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा. अब सभी विवरणों को ध्यान से जांचें और भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को जीत दिलाने की रणनीति का लेंगे संकल्प- जीतनराम मांझी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए हिन्दी ख़बर ऐप