Dhanteras 2023: धनतेरस पर अपनों को भेजें शुभकामनाएं और बधाई संदेश

Happy Dhanteras 2023

Happy Dhanteras 2023

Share

धनतेरस (Dhanteras) का त्योहार हर साल कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि पर मनाया जाता है। 10 नवंबर 2023 धनतेरस है। इस दिन भगवान कुबेर, भगवान धनवंतरि और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन कोई नया सामान खरीदने से आपका धन 13 गुना बढ़ जाता है, यह स्वीकार्य है। धनतेरस पर लोग पूजा-अर्चना, खरीददारी करते हैं और अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं।

धनतेरस से दीपावली त्योहार का पांच दिन का पर्व शुरू हो जाता है. इस शुभ मौके पर आप भी अपनों को संदेश भेजना चाहते हैं तो इन चुनिंदा संदेशों को भेज सकते हैं।

दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो।
धनतेरस की बधाई!

आपका धनतेरस इतना खास हो,
घर आपके लक्ष्मी का वास हो,
दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..

आपके घर में धन की बरसात हो
शान्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
लक्ष्मी का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2023

दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन
आपके लिए खुशियां लेकर आए धनतेरस का त्योहार

सफलता कदम चूमती रहे
ख़ुशी आसपास घुमती रहे
आपका यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए
हैप्पी धनतेरस!