Jharkhand

Jharkhand: एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी, चेक बाउंस और धमकी देने का आरोप

Jharkhand: फिल्म गद्दर 2 में सनी देओल के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने एक बार फिर इंडस्ट्री में अपना शानदार कमबैक किया है। एक्ट्रेस अपनी सफलता के बाद से नए-नए कामों को लेकर उत्साहित दिख रही हैं, लेकिन चेक बाउंस मामले में उनकी मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। रांची सिविल कोर्ट में सोमवार को चेक बाउंस मामले की सुनवाई हुई।

एक्ट्रेस नहीं पहुंची कोर्ट

Ranchi: अमीषा पटेल के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट डी एन शुक्ला की कोर्ट में हुई। CRPF की धारा 311 के तहत अमिषा पटेल की ओर पिटीशन दाखिल की गई है। यह पिटीशन गवाह को पुनर्गठित करने के लिए दाखिल किया जाता है। अमीषा पटेल ने पहले गवाह तिंकु सिंह (अजय सिंह) को फिर से बुलाने का अनुरोध किया है। वहीं, शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने एक्ट्रेस के कोर्ट नहीं पहुंचने पर विरोध जताया और कोर्ट से उनकी ओर से पिटीशन का प्रतिउत्तर दाखिल करने के लिए समय मांगा।

पहले भी दो बार हो चुकी है पेशी

बता दें कि अमीषा को डीन शुक्ला की अदालत में बयान देना था। इससे पहले भी एक्ट्रेस से समय की मांग की गई थी। बाद में एक्ट्रेस के वकील पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। चेक बाउंस मामले में एक्ट्रेस दो बार न्यायालय में पेश हुई है। सीआरपीसी की धारा 313 के तहत अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर पर बयान दर्ज किया गया था।

एक्ट्रेस अमीषा पटेल लगा आरोप

2018 का चेक बाउंस मामला है। एक्ट्रेस पर रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने धोखाधड़ी, चेक बाउंस और धमकी देने के आरोप लगाए। यह आरोप लगाया गया था कि एक्ट्रेस ने म्यूजिक मेकिंग के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन पैसे लेने के बाद उसने कोई काम नहीं किया। 2018 में अजय सिंह को 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए गए, लेकिन काफी टालमटोल के बाद पैसे वापस नहीं मिले। अजय सिंह ने इसके बाद रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया।

रिपोर्ट-आकाश कुमार

ये भी पढ़ें- Navratri Day-3: मां चंद्रघंटा का महत्व और पूजा आराधना विधि

Related Articles

Back to top button