Jharkhand: रेल लाइन के निर्माण के दौरान नक्सलियों ने फूंक डाली रेलवे कंपनी की 4 गाड़ियां

Share

Jharkhand: गुरुवार शाम तीन बजे हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना के शाहपुर हेसाकुदर गांव में माओवादी नक्सलियों ने रेलवे लाइन निर्माण में लगे चार वाहनों को आग लगा दी। नक्सलियों ने वारदात की जिम्मेदारी भी ली है और घटनास्थल पर पर्चा छोड़ा है। माना जाता है कि वारदात को लेवी (रंगदारी) की मांग से अंजाम दिया गया है।

रेलवे कंपनी की वाहनों में लगी आग

रेल लाइन के निर्माण कार्यस्थल पर लगभग दस नक्सली कठौतिया-टोरी पहुंचे। उन्होंने एक पेलोडर, एक पिकअप वाहन और दो हाइवा को निर्माण कार्य में जला दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और माओवादियों को खोज रही है। जले हुए सभी वाहन रेलवे कंपनी के बताए जा रहे हैं।

पहले भी नक्सलियों किया था हमला

यह पिछले एक वर्ष में झारखंड में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों का तीसरा हमला है। 25 सितंबर को पहले, रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज में रेलवे की कंस्ट्रक्शन साइट पर नक्सलियों ने हमला कर निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों और एक जेनरेटर को आग लगा दी। सितंबर में, सिमडेगा जिले में कनरवा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की कंस्ट्रक्शन साइट पर प्रतिबंधित संगठन PLFI ने हमला कर एक पोकलेन मशीन को जलाया। 23 अगस्त को पलामू में भी नक्सलियों ने एक रोड कन्स्ट्रक्शन साइट पर हमला किया था, जहां वे आठ वाहनों को जला दिया था।

ऐसा ही कुछ मई में चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र में शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन में हुआ था, जहां कन्स्ट्रक्शन साइट पर हमला कर पोकलेन मशीन को जलाया गया था।

हाल ही में रेलवे रेलवे विकास निगम लिमिटेड रांची ने राज्य सरकार के गृह विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की। पत्र ने ऐसी कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे रेलवे की कई परियोजनाएं बाधित हो रही हैं।

ये भी पढ़े- Jamshedpur: रन-ए-थॉन का 5 नवंबर को टाटा स्टील द्वारा होगा आयोजन