Jharkhand

Jamshedpur: घाटशिला से टाटानगर तक थर्ड लाइन का किया जीएम ने निरीक्षण, अगले साल जून तक पूरा हो जायेगा काम

Jamshedpur: साउथ ईस्टर्न रेलवे के सीईओ अमित मिश्रा ने घाटशिला से टाटानगर तक थर्ड लाइन का निरीक्षण किया। अगले साल जून तक खड़गपुर से आदित्यपुर तक थर्ड लाइन पूरी तरह से शुरू हो जाएगी।

2024 जून तक पूरा हो जायेगा काम

साउथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम अमित मिश्रा ने घाटशिला से टाटानगर तक चलने वाली थर्ड लाइन का निरीक्षण किया। थर्ड लाइन खड़गपुर से आदित्यपुर तक अगले साल जून तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। घाटशिला से टाटानगर रेलवे स्टेशन, खासकर आदित्यपुर और टाटानगर के यार्ड सहित थर्ड लाइन का निरीक्षण रेलवे जीएम अमित मिश्रा ने किया। उस वक्त वहां सीकेपी डिवीजन के डीआरएम अरुण जे राठौर भी मौजूद थे।

थर्ड लाइन का किया गया निरीक्षण

रेलवे जीएम अमित मिश्रा ने बताया कि खड़गपुर से आदित्यपुर और फिर झारसुगुड़ा तक थर्ड लाइन का काम 2024 जून तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण में भी तेजी लाई जाएगी। कुल 400 से 450 करोड़ रुपये की लागत वाले डीपीआर को नवंबर तक बनाकर बोर्ड को भेजा जाएगा।

उनका कहना था कि वंदे भारत ट्रेन सिर्फ रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर चल रही है। फिलहाल, घाटशिला से टाटानगर स्टेशन तक थर्ड लाइन का निरीक्षण करके संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। रेलवे किनारे एंक्रोचमेंट के सवाल पर, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मदद ली जाएगी जब जरूरत होगी।

रिपोर्ट-वरुण कुमार

ये भी पढ़े- Deoghar: देवघर पुलिस ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कहा आज छोड़ रहे हैं कल कार्यवाही करेंगे

Related Articles

Back to top button