जल जीवन मिशन के कार्यालय पर नक्सलियों ने हमला बोला; कर्मचारियों को पीटा

जल जीवन मिशन के कार्यालय पर नक्सलियों ने हमला बोला; कर्मचारियों को पीटा

जल जीवन मिशन के कार्यालय पर नक्सलियों ने हमला बोला; कर्मचारियों को पीटा

Share

झारखंड में एक सरकारी परियोजना के कार्यालय पर एक बार फिर नक्सलियों ने हमला कर 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। नहीं देने पर मारपीट और आगजनी की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह मामला रांची, झारखंड की राजधानी, से सटे लापुंग थाना क्षेत्र का है। राजधानी में अधिकारी नक्सलियों से निपटने की योजना बना रहे थे, जब नक्सलियों ने यह वारदात की है।

अमित शाह ने दो दिन पहले दिल्ली में इसी विषय पर अधिकारियों से की थी”

मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दो दिन पहले दिल्ली में इसी विषय पर इन अधिकारियों से मुलाकात की थी। प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन, डीजीपी अजय कुमार सिंह और मुख्य सचिव सुखदेव भी इस बैठक में उपस्थित थे। जल जीवन मिशन के कैंप कार्यालय दोलईचा में इस बैठक के महज 48 घंटे के अंदर नक्सलियों ने हमला बोला। कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट करके पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इन हथियारबंद बदमाशों ने कार्यालय को नहीं देने पर हमला किया।

पीएलएफआई नाम का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में शामिल”

इससे बहुत से महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए। जाने वाले नक्सलियों ने धमकी दी है कि वे यहां बिना रंगदारी के काम नहीं करेंगे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पीएलएफआई नामक प्रतिबंधित नक्सली संगठन में शामिल थे। इस मामले में कंपनी की साइट इंचार्ज शांति पटेल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्हें बताया गया कि अपराधी ने खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर बताते हुए कहा कि उसने पहले ही किसी अंकित सिंह नामक व्यक्ति से रंगदारी की मांग को लेकर कंपनी के कर्मचारियों को धमकाया था।

लापुंग थाना क्षेत्र की इस घटना से पहले, रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में रेलवे द्वारा चट्टो नदी के समीप बनाए जा रहे पुल निर्माण में नक्सलियों की एक टुकड़ी ने बाधा पहुंचाई थी। कंपनी की जगह पर रंगदारी वसूलने के लिए नक्सलियों ने हमला किया था और पोकलेन मशीन, डंपर और जनरेटर सहित कई मशीनों को जलाया था।

ये भी पढ़ें: jamshedpur: घाटशिला पुतरू टोल प्लाजा के रैयतदारों को NHAI वापस करेगा जमीन

अन्य खबरें