
Jharkhand: बोकारो जिला में पुलिस ने लोहे से लदे एक ट्रक को जप्त किया है। ट्रक पकड़े जाने परआजसू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार महतो ने धरना प्रदर्शन कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
धरना प्रदर्शन की वजह
झारखण्ड के बोकारो जिला अंतर्गत चास थाना पुलिस ने चास आईटीआई मोड़ के पास लोहे से लदे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक के पकड़े जाने के बाद बोकारो जिला आजसू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार महतो अपने परिवार और लोगों के साथ पहुंचकर सड़क पर ही विरोध करना शुरू कर दिया और हंगामा करने लगे। इस दौरान सभी लोग धरने पर ही बैठ गए है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रही है। पुलिस का कहना है की गाड़ी को जप्त कर माल और कागजात की जांच की जाएगी।
अशोक महतो-पुलिस कर रही है दखलअंदाजी
अशोक कुमार महतो का कहना है की लोहे के कबाड़ी का काम उसका भाई अभिषेक महतो करता है।
आज जब ट्रक में लोहा लोड कर उसको बाहर भेजा जा रहा था, इसी दौरान चास पुलिस ने आईटीआई मोड़ के पास ट्रक को पकड़ लिया और जांच करने की बात कहने लगी। जबकि सभी कागजात पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।
सभी कागजात होने के बावजूद पुलिस जीएसटी सहित अन्य जांच करने की बात कह रही है, जो की गलत है। अशोक महतो ने कहा कि इसकी सूचना आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष से लेकर बोकारो एसपी तक दी गई है। अशोक महतो का कहना है की बेरोजगार घरों से लोहा का कबड्डी लेकर हमारे गोदाम में देने का काम करते हैं जिससे बेरोजगारी दूर हो रही है और चोरी भी रुक रही है।