शहीद के परिजनों को गुजरात के CM ने दिया 1 करोड़ का चेक, केजरीवाल बोले- ‘दिल्ली और पंजाब से सीखकर अब…’

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक के परिवार को आर्थिक सहायता दी है। बता दें कि पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सिगमन महिपाल सिंह वाला शहीद हो गए थे। आज सीएम भूपेन्द्र पटेल ने उनके परिवार से मुलाकात की है और उन्हें 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया।
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि ‘हर राज्य को ये करना चाहिए, केंद्र सरकार को भी करना चाहिए। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सिगमन महिपाल सिंह वाला को नमन किया है’
सीएम केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
सीएम केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर कहा है कि ‘ये अच्छी बात है कि दिल्ली और पंजाब से सीखकर अब दूसरे राज्य भी हमारे शहीदों के परिवार का ध्यान रख रहे हैं।’
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘ये हम सभी सरकारों का फ़र्ज़ है। हर राज्य को ये करना चाहिए, केंद्र सरकार को भी करना चाहिए। महिपाल सिंह जी की अमर शहादत को मैं नमन करता हूँ।’
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: 16 सितंबर को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे सीएम केजरीवाल, कर सकते हैं कई गारंटी की घोषणा