झारखंड में भीषण सड़क हादसा, जेसीबी और अल्टो कार में जोरदार टक्कर से युवक की मौत

Share

झारखंड के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीआना मोड़ के समीप जीटी रोड NH2 हाईवे पर जेसीबी और अल्टो कार में जोरदार टक्कर हुई। जिसमें ऑल्टो चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों ने बताया कि ऑल्टो पर सवार दो युवक निरसा से धनबाद की तरफ जा रहे थे। वहीं दिव्याना मोड़ के समीप एक जेसीबी भारी वाहन धनबाद से निरसा की तरफ गलत दिशा में आ रही थी। इसी बीच उक्त मोड़ के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर दोनों में जोरदार टक्कर हुई जिसमें जेसीबी का आगे का हिस्सा ऑल्टो के सामने के हिस्से में पूरी तरह से धंस गया।

इस भीषण हादसे में कार चला रहे गोविंदपुर निवासी आफताब आलम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि पास में बैठा एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । घटना इतनी भीषण थी कि मृतक आफताब आलम का शव कार में ही फंसा रहा और नहीं निकल पा रहा था। जिसके बाद मौके पर अपने दल बल के साथ पहुंचे निरसा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिलीप कुमार ने क्रेन मंगवा कर क्रेन से कार को सीधा किया और काफी मशक्कत के बाद कार में फसी लाश को उस कार से निकाला गया। घटना के बाद दोनों वाहनों को जप्त कर पुलिस थाने ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

(निरसा झारखंड से पंकज विद्रोही की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बासुकिनाथ मेला क्षेत्र के दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मिलावटी पेड़े, अचार जप्त

अन्य खबरें