Advertisement

बासुकिनाथ मेला क्षेत्र के दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, मिलावटी पेड़े, अचार जप्त

Share
Advertisement

झारखंड: बाबा बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसाद सामग्री के साथ-साथ भोजनालय में भी केमिकल रहित सामग्री मिले इसको लेकर गुरुवार को बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा दल के द्वारा औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा दल के द्वारा आठ दुकान एवं पेड़ा प्रसाद के छह दुकान में छापेमारी कर सैंपल कलेक्ट किया गया। बता दें कि बासुकीनाथ मेला क्षेत्र के कुछ दुकानदारों के द्वारा चंद रुपयों के मुनाफे के चक्कर में सिंथेटिक खोआ एवं आरारोट, आटा, मैदा व अन्य केमिकल युक्त सामग्री से मिलावटी पेड़ा का निर्माण कर ऊंचे दामों में बेचकर श्रद्धालुओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

Advertisement

गुरुवार को खाद्य सुरक्षा दल के पदाधिकारी अमित कुमार एवं साहेबगंज से आई टीम के द्वारा बासुकीनाथ श्रावणी मेला क्षेत्र में कुल 14 दुकानों में प्रसाद व अचार सामग्री की जांच की गई। जिसमें से तीन दुकानों में कुल 150 किलो मिलावटी पेड़ा जप्त किया गया। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार राम ने बताया कि करीब डेढ़ क्विंटल मिलावटी पेड़ा को जप्त कर उसे नष्ट कर दिया गया है एवं संबंधित दुकानदार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान आचार के आठ दुकानों से सैंपल कलेक्ट कर उसे जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा जा रहा है।

अमित कुमार ने बताया कि अचार दुकान में प्राप्त आचार की प्रथम दृष्टया केमिकल टेस्ट में उन्हें दुरुस्त पाया गया, आगे गहराई से जांच के लिए आचार के नमूना को कलेक्ट कर लेबोरेटरी भेजा जा रहा है। विभाग के द्वारा की जा रही इस कार्रवाई को लेकर बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में चंद रुपयों के लोभ में श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। यहां बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी विभाग के द्वारा बासुकीनाथ मंदिर के समीप के एक दुकान से भारी मात्रा में नकली पेड़ा जप्त किया गया था। खाद्य सुरक्षा विभाग की अमित कुमार ने बताया कि बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।

(दुमका से सुतिब्रो गोस्वामी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश से हुआ जलजमाव, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *