Advertisement

जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश से हुआ जलजमाव, उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किया निरीक्षण

Share
Advertisement

झारखंड: जमशेदपुर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। उपायुक्त ने एनडीआरएफ की टीम के साथ तटीय इलाकों का निरीक्षण कर सारी स्थिति का जायजा लिया।

Advertisement

लगातार बारिश से खरकाई नदी और स्वर्ण रेखा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। देर रात डैम का पानी छोड़े जाने के बाद तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि अभी स्थिति सामान्य है पर मानसून की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है।

पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने खरकई नदी के बड़ौदा घाट समेत खरकाई नदी के निचले इलाके बागबेड़ा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। उनके साथ एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद थी। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति सामान्य है पर किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं।

नदी के किनारे लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है, साथ ही निचले इलाकों के आश्रय गृह को अस्थायी तौर पर तैयार किया गया है। प्रशासन पूरी तरह से तैयार है हर विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए पर हर एक व्यक्ति को सतर्क रहने की जरूरत है।

(जमशेदपुर से बरून कुमार की रिपेर्ट)

ये भी पढ़ें: देवघर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का दिख रहा है असर, लोग हो रहे हैं आत्मनिर्भर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें