राजनीति

विपक्षी दलों की मीटिंग पर बोले सपा सांसद रामगोपाल यादव, ‘इससे 2024 की दिशा बदलेगी’

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। विपक्षी दलों ने अभी से ही मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, जिसके तहत आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्ष की दूसरी बैठक होने जा रही। इससे पहले समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपल यादव ने एक बड़ा बयान दिया।

दरअसल समाजवादी पार्टी भी विपक्षी एकता के पक्ष में है, जिसके तहत वो सभी बैठकों में भाग ले रही। सोमवार को बैठक से पहले मीडिया ने उसके नेता रामगोपाल यादव से पूछा कि क्या इससे 2024 के चुनाव में फायदा होगा, इस पर उन्होंने कहा कि इस बैठक से 2024 की दिशा बदल जाएगी।

वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भी न्यौता भेजा था। वो आज की बैठक में शामिल होंगे। इससे पहले वो पटना की बैठक में भी शामिल हुए थे। वहां पर उन्होंने बीजेपी को हराने की रणनीति तैयार की थी। साथ ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर काम करने की बात कही थी।

कांग्रेस कर रही मेजबानी

विपक्ष की पहली बैठक जून में पटना में हुई थी। उस दौरान नीतीश कुमार ने मेजबानी की थी। इस बार कांग्रेस ने जिम्मेदारी उठा रखी है, ऐसे में बेंगलुरु को चुना गया। माना जा रहा कि 24 विपक्षी दल इस बैठक में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Congress ने मणिपुर में हिंसा के लिए भाजपा को ठहराया जिम्मेदार

Related Articles

Back to top button