‘क्या टैलेंट है’, यशस्वी जायसवाल की ऐतिहासिक पारी देख हैरान हुए कोहली

Share

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज यश्सवी जायसवाल की पारी ने दर्शकों और बड़े दिग्गजों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, गुरूवार को आईपीएल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 21 वर्षिय यश्सवी ने इतिहास रच दिया। यश्सवी जायसवाल ने इस मैच में आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी मारी। खिलाड़ी की इस पारी पर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी।

विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी शेयर करते हुए यश्सवी जायसवाल की पारी की तारीफ की। विराट ने अपनी इंस्टा स्टोरी में जायसवाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “यह कुछ समय में मैंने जो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी देखी है, उनमें से कुछ है। क्या टैलेंट है।” विराट ने अपनी स्टोरी में आगे यश्सवी जायसवाल को टैग भी किया।

यश्सवी ने रचा इतिहास

यश्सवी जायसवाल ने बीती रात ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। जायसवाल ने मात्र 13 गेंदों में फिफ्टी बनाई। इस मैच में जायसवाल अपने शतक से केवल 2 रन दूर रह गए थे। जायसवाल ने 47 गेंदों में 98 रन की नाबाद शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सिर्फ 13 गेंदों में फिफ्टी ठोकी