KKR vs SRH: कोलकाता ने लिया बदला, हैदराबाद को दी 5 रन से मात

Share

आईपीएल में बीती रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 रन से मात दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 166 रन ही बना पाई। सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शिक्सत मिली।

कोलकाता नाइडर्स के कप्तान नीतिश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। कोलकाता की टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। टीम का पहला विकेट दूसरे ओवर में ही गिर गया। रबाज सिर्फ एक गेंद का सामना कर पाए। वह खाता खोले बगैर हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे। दूसरे ही ओवर में टीम को एक और झटका लगा, वेंकटेश अय्यर चार गेंद पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोलकाता को तीसरा झटका जेसन रॉय के रूप में लगा। वह 19 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए।

कोलकाता की टीम के बल्लेबाज एक शानदार पारी खेलने में नाकामयाब रहे। रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। कोलकाता के कप्तान नीतिश राणा ने 31 में 42 रन बनाए। कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के गंवाकर 171 रन बनाए।

कोलकाता की टीम से मिले 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने 40 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। हेनीरिच कलासीन ने 20 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। वहीं अब्दुल समद ने 18 गेंदों में 21 रन बनाए। इस तरह हैदराबाद की टीम की तरफ से कोई बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाया। कोलकाता ने हैदराबाद के होमग्राउंड पर 5 रन से मैच जीता।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत टीम इंडिया में वापसी के लिए है उत्साहित, अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कही यें बातें