Gujarat: वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा में पत्थरबाजी, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Share

गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के मौके पर सांप्रदायिक हिंसा का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा में पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति पर काबू में कर लिया। आपको बता दें कि हिंसा को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

गुरूवार (30 मार्च) को गुजरात के वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। फतेपुरा गराना पुलिस चौकी के नजदीक अचानक शोभायात्रा पर पथराव कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों ने जमकर पथराव किया। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया। अराजकता को देखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी मिलते ही पुलिस इस पूरे मामले के तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस इस घटना की सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों की धर-पकड़ करेगी।

डीसीपी ने दी जानकारी

वडोदरा के डीसीपी यशपाल जगनिया ने कहा, “वडोदरा सिटी थाना क्षेत्र में एक मस्जिद के सामने दो गुटों के बीच टकराव हुआ था लेकिन कोई तोड़-फोड़ नहीं हुई है, मस्जिद के सामने से जब यात्रा निकल रही थी तब कुछ लोग एकत्रित हो गए थे लेकिन उन्हें समझाकर वापस भेज दिया गया। इलाके में शांति है, शोभा यात्रा आगे निकल चुकी है।

ये भी पढ़ें: दो गुटों में पथराव, आगजनी से दहला संभाजीनगर, पढ़िए क्या है पूरा मामला