सर्दियों में बेजान-रूखी त्वचा को बनाना चाहते हैं सुंदर, इन नुस्खों को करें फॉलो

सर्दियों का मौसम जब भी शुरू होता है स्किन के लिए सबसे ज्यादा आफत लेकर आता है सर्द हवाएं त्वचा को रूखा और बेजान बना देती हैं और चेहरे की सुंदरता को डल कर देती हैं और आप उसे वापस लाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं जिसके लिए काफी पैसे भी खर्च करती हैं लेकिन इसके बावजूद भी अप मनचाहे रिजल्ट्स नहीं मिल पाते हैं लेकिन आज हम आपको पुराने दादी-नानी के कुछ नुस्खें बताएंगे ये नुस्खें भले ही पुराने हों लेकिन काफी फायदेमंद होंगे और इन नेचुरेल टिप्स से आपकी स्किन पर कोई साइड इफ्केट भी नहीं होंगे और सर्दियों में भी आपकी स्किन एकदम ग्लो करेगी।
ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये टिप्स
सरसों बीज और नींबू के रस से बनायें फेस पैक से खिल उठेगी आपके चेहरे की चमक
सरसों के बीज और नींबू के रस से फेस पैक बनाने और इसको स्किन पर लगाने से आपका चेहरा खिल उठेगा। फेस पैक बनाने के लिए आप मस्टर्ड सीड्स को पीस कर बारीक पाउडर बना लें। इसके बाद इस पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें। इस पेस्ट को स्मूद करने के लिए इसमें कुछ चम्मच पानी भी मिला लें और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को फेस और गर्दन पर अप्लाई करें इसके बाद बीस मिनट तक लगा रहने दें। फिर इस पेस्ट को पानी से साफ कर लें।
सरसों बीज और दही फेस पैक
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाती है। इससे झुर्रियों और एजिंग की समस्या कम होती है। लैक्टिक एसिड स्किन को सॉफ्ट बनाने का काम करता है। पिंपल्स और डार्क सर्कल की समस्या भी चेहरे पर दही लगाने से कम होती है। सरसों के बीज और दही फेस पैक बनाने के लिए तीन चम्मच सरसों के बीज लें और इसको बारीक पीस कर पाउडर बना लें। इस पाउडर में एक चम्मच दही मिला कर दोनों को फेंट ले और गाढ़ा पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। पेस्ट को हल्का सूखने तक लगा रहने दें इसके बाद स्क्रब करते हुए इसको चेहरे से हटा दें। फिर इसके पांच मिनट बाद चेहरा पानी से धो लें।
सरसों बीज और बेसन फेस पैक
सरसों के बीज और बेसन फेस पैक बनाने के लिए आप दो-तीन चम्मच सरसों के बीज को पीस कर बारीक पाउडर बना लें। इस पाउडर में दो चम्मच बेसन मिक्स करें और दो चम्मच दूध मिक्स कर के गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और पंद्रह मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें इसके बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। आपकी स्किन अच्छी रहेगी