Other States

J&K के बारामूला एनकाउंटर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला में देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें बारामुला के विद्दीपोरा पटन इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकी घिरे थे। यहां सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है। उधर, शोपियां जिले के चित्रगाम में सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। दरअसल, सुरक्षाबलों को देर रात सूचना मिली थी कि चित्रगाम में कुछ आतंकी एकत्र हैं। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार और सोमवार को तीन आतंकी मारे गए। पुलिस ने बताया कि जिले के अहवाटू गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी शुरू की। इस दौरान घेरा सख्त होने पर छिपे दहशतगर्दों ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने मौका नहीं दिया।

कई बार आत्मसमर्पण की अपील के बाद भी वे नहीं माने और लगातार सुरक्षा बलों पर फायरिंग करते रहे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। लगभग चार घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। कश्मीर के एडीजीपी  विजय कुमार ने बताया कि फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। दो स्थानीय आतंकियों के घिरे होने की खबर थी, जिसमें दोनों मारे गए। दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे थे।

एक दिन पहले सोमवार को बटपोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में जैश सरगना पाकिस्तानी आतंकी अबू हुरेरा को मार गिराया गया था। उसके पास से हथियार, ग्रेनेड बरामद किए गए थे। मुठभेड़ में घायल जवान तथा दो नागरिकों की हालत में सुधार है। इस बीच, शोपियां में एक और मुठभेड़ चल रही है और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान, पुलिस अधिकारियों और सेना के जवानों के साथ आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में लगे हुए हैं और उनमें से कुछ को पकड़ लिया है। गौरतलब ये भी है कि गृह मंत्री अमित शाह के इस क्षेत्र के दौरे से पहले ये सारे हमले हुए।

Related Articles

Back to top button