गुजरात में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कमजोर वर्गों के लिए आवास योजना का किया उद्घाटन

Share

नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने कल कल शाम गुजरात के भावनगर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आवास योजना का उद्घाटन किया।

बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद ने आवास योजना (housing scheme) के तहत अनेक लाभार्थियों को फ्लैटों की चाभी सौंपी। जानकारी के मुताबिक इन पर 62 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत आई है।

इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की आवास परियोजना समय से पूरी हो जाने पर संतोष व्यक्त किया। वहीं राष्ट्रपति कोविंद तीन दिवसीय गुजरात दौरे के बाद आज दिल्ली लौटेंगे।