Weather Update: दिल्ली-UP में भीषण गर्मी का सितम जारी, 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update: दिल्ली-UP में भीषण गर्मी का सितम जारी, 46 डिग्री के पार पहुंचा पारा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Share

Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिन के समय में हीटवेव और बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रचंड गर्मी और लू को लेकर अगले दो दिनों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है.

IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रचंड गर्मी की चपेट में है, जो बुधवार तक जारी रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्लीवासियों को गुरुवार और शुक्रवार को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में हीटवेव का दौर जारी रहेगा. वहीं,  हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में भी लू चलेगी. मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रातें गर्म रहने के आसार हैं.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

दिल्ली के लिए मौसम विभाग की ओर से मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में लू का दौर जारी रहेगा. यहां अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

Weather Update: यूपी के इन जिलों में रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी और लू से लोगों का हाल बेहाल हो चुका है. यूपी का प्रयागराज एक बार फिर देश के सबसे गर्म शहरों में से एक रहा. बीते दिन सोमवार को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं दूसरी ओर वाराणसी में हीट स्ट्रोक की वजह से सोमवार देर रात तक 32 लोग की मौत हो गई. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में 20 जून तक लू का रेड अलर्ट जारी किया है. 

ये भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी आज जारी करेंगे सम्मान निधि की 17वीं किस्त, काशी में किसान सम्मेलन में करेंगे शिरकत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें