देव नगरी देवघर को मिली वंदे भारत की सौगात, पटना से हावड़ा के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन

झारखंड के देव नगरी देवघर आने के लिए लोगों को जसीडीह से होकर आना होता है। इसे संथाल परगना का द्वार भी कहा जाता है। संथाल परगना के जसीडीह स्टेशन को अब जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। वंदे भारत ट्रेन जिसका आज सफल ट्रायल भी किया गया, पटना से हावड़ा के लिए परिचालन किया गया। सुबह 8:00 बजे पटना से रवाना होकर पटना सिटी मोकामा लखीसराय में रुकने के बाद 10:58 में जसीडीह पहुंची। जिसके बाद जसीडीह से आसनसोल और फिर 2:30 हावड़ा ट्रेन पहुंचेगी।
मौके पर स्टेशन मास्टर रवि शेखर ने बताया कि जसीडीह स्टेशन अब जल्द ही हाई स्पीड ट्रेन से जुड़ने जा रहा है। जोकि वंदे भारत ट्रेन के परिचालन से इसकी शुरुआत की जाएगी। आज सफलतापूर्वक वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया इस ऐतिहासिक क्षण के लिए जसीडीह स्टेशन पर लोग काफी उत्साहित थे। तमाम तैयारियां पहले से ही कर ली गई थी ताकि यहां वंदे भारत ट्रेन को पहुंचने के बाद किसी भी तरह का रुकावट ना हो। वहीं वंदे भारत ट्रेन को जसीडीह स्टेशन में देखने के लिए यात्रियों की भी भीड़ देखी गई।
ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए लोग सेल्फी लेने की होड़ में दिखे साथी यात्रियों ने कहा कि ‘यह एक बहुत बड़ी सौगात पटना और हावड़ा जाने वाले यात्रियों के लिए होगी। जिस तरह से वंदे भारत ट्रेन देश के विभिन्न स्टेशनों से परिचालन शुरू हो गया है। वहीं जसीडीह से भी परिचालन शुरू होने के बाद यहां के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी और महज़ ढाई से 3 घंटे में जसीडीह से पटना या कोलकाता भी पहुंच पाएंगे। वहीं वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच है जिसमें एक इंजन 5 जनरल बोगी के साथ दो एग्जीक्यूटिव चेयर कार मौजूद है।
(देवघर से पप्पु भारतीय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्या का आरोपी विशाल सिंह गिरफ्तार, शहर लेकर पहुंची पुलिस