Uttarakhand: भाजपा हर वर्ग के धर्म के लोगों के हितों के लिए कार्य करती है – डॉ रमेश पोखरियाल

Share

खबर लक्सर से है, जहां मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में ट्रेन दुर्घटना में मरे युवकों के परिवार वालों से मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग के धर्म के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करती है। यही कारण है कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है।

उन्होनें कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में इतने विकास कार्य किए हैं कि देश का बच्चा-बच्चा भाजपा को जानता है। उन्होंने कहा कि नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत लोकसभा से अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रमों को सफल बना कर यह दिखा दिया है कि अब आने वाला वक्त सिर्फ और सिर्फ भाजपा का है।

ताकि गरीबों का कल्याण और सुशासन देने वाली अगर कोई पार्टी है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। साथ हीं उन्होंने ये भी कहा कि यही कारण है, कि आज बसपा सहित कई अन्य दलों को छोड़कर विभिन्न दलों के लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई नाम लेने वाला भी नहीं रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: दिनेशपुर मुख्य मार्ग के किनारे दुकान लगाने पर होगी कड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

अन्य खबरें