Uttarakhand: महाजनसंपर्क अभियान को लेकर 7 जुलाई को होगी समीक्षा बैठक

Share

उत्तराखंड में चल रहे बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान की 7 जुलाई को दिल्ली में समीक्षा होगी। जिसके मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी पदाधिकारियों को और सक्रिय होने के निर्देश दिए हैं। महेंद्र भट्ट ने कहा है कि कार्यकर्ता अभियान के तहत हर बूथ के हर घर तक जनसंपर्क सुनिश्चित करें।

केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर देश भर में बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए। अभियान की अवधि 30 जून थी लेकिन खराब मौसम को देखते हुए उत्तराखंड में अभियान की अवधि 5 जुलाई तक बढ़ाई गई है। अभियान के तहत दिए कार्यक्रमों पर उत्तराखंड बीजेपी का क्या प्रदर्शन रहा इसकी 7 जुलाई को दिल्ली में समीक्षा की जाएगी। समीक्षा बैठक के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी पदाधिकारियों को सौ फीसदी जनसंपर्क का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी बूथों के हर घर तक केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के पत्रक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में 75 विशिष्ट लोगों से मुलाकात को कहा गया है। महेंद्र भट्ट का कहना है कि अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह दिखाया है। पार्षद से लेकर सांसद तक ने अभियान में सक्रिय सहयोग दिया है।

2024 लोकसभा चुनाव के लिए जनसमर्थन सुनिश्चित करने को लेकर बीजेपी ने देशभर में जनसंपर्क अभियान चलाया है। देवभूमि उत्तराखंड में भी अभियान अब अंतिम चरण में है। ऐसे में दिल्ली में होने वाली समीक्षा बैठक में उत्तराखंड बीजेपी अग्रणी राज्यों में रहे, इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को पूरी सक्रियता के साथ सौ फीसदी जनसंपर्क का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भाजपा हर वर्ग के धर्म के लोगों के हितों के लिए कार्य करती है – डॉ रमेश पोखरियाल