Uttarakhand: हरिद्वार के हाथी पुल के पास यात्री को समान बेचने के लिए हुआ झगड़ा, वीडियो वायरल

Share

धर्मानगरी हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर आए दिन किसी न किसी वजह को लेकर झगड़ा होना आम है लेकिन इस बार हरिद्वार की हर की पड़ी क्षेत्र के हाथी पुल के पास दो छोटे दुकानदारों के आपस में लड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से महिलाएं ओर पुरुष एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं वीडियो कल देर शाम की बताई जा रही है।

बता दें अपनी दुकान लगाने को लेकर शुरू हुई लड़ाई इतनी बढ़ गई की देखते ही देखते दुकानदारों के दो पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी जमकर मारपीट कर रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम आरती के समय के सामान बेचने को लेकर हाथी पुल के पास दुकानदार आपस में भिड़ गए जिसका वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा बना लिया गया जिसे अब खूब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।

बता दें हर की पैड़ी चौकी इंचार्ज का कहना है कि पुलिस के पास कोई भी शिकायत फिलहाल नहीं पहुंची है लेकिन उसके बावजूद भी हमारे द्वारा हर की पौड़ी के आसपास क्षेत्र में अवैध रूप से सड़कों पर बैठे दुकानदारों को यहां से हटाया जाएगा ।

ये भी पढ़ें: iPhone 15 Pro Max प्री-बुकिंग में ही हुआ आउट ऑफ स्टॉक, एक घंटे में पूरा स्टॉक बिका