Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

UP NEWS : सीएम योगी ने मृतक रामगोपाल मिश्रा के परिवार से की मुलाकात, बहराइच हिंसा में लगी थी गोली

UP NEWS : बहराइच में सोमवार को जमकर हिंसा हुई। तीसरा दिन है। ऐसे में सीएम योगी ने मृतक के परिवार से मुलाकात की। यह मुलाकात लखनऊ में हुई है। बता दें कि बहराइच हिंसा में रामगोपाल मिश्रा को गोली लग गई थी। बता दें कि हिंसा में उपद्रवियों ने दुकानों में आगजनी की और तोड़फोड़ की। इसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

आपको बता दें कि पुलिस की भारी संख्या में तैनाती की गई है। गृह सचिव और एडीजी अमिताभ यश बहराइच में हैं। इसके साथ ही अभी 12 कंपनी पीएसी, 2 एएसपी, 4 सीओ की तैनाती की गई है। अभी तक 30 उपद्रवियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने वीडियो फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। उपद्रवियों ने अस्पताल और दुकानों में आग लगा दी थी।

जानें क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि जब यात्रा निकल रही थी। तो दो समुदाय आमने – सामने हो गए। डीजे बजाने को लेकर बवाल शुरू हुआ था। कुछ ही देर में दोनों समुदायों में झड़प शुरू हो गई। छतों से पथराव होने लगा। फायरिंग भी शुरू हो गई। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस व्यक्ति की राम गोपाल मिश्रा के नाम के पहचान हुई है। इस दौरान तोड़ फोड़ और आगजनी हुई। सीएम योगी नजर बनाए हुए हैं।

CM मान ने हाई कोर्ट का किया धन्यवाद, पंचायत चुनाव में लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button