अनोखी शादीः युवक ने किन्नर से रचाई शादी, इलाके में चर्चा
Unique Wedding: निदा फ़ाज़ली साहब का एक शेर है…’दिल में न हो जुरअत तो मोहब्बत नहीं मिलती, ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती’. बिहार में एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा देखने को मिला है. यहां एक युवक को किन्नर से प्रेम हो गया. प्रेम कुछ पल या दिनों का नहीं सालों का. गुजरते सालों के साथ यह प्रेम इतना गहरा हो गया कि दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा लीं. इसके बाद वो समाज के सामने सात जन्मों के बंधन में बंध गए. अब पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा है.
मामला बिहार के बेतिया के मझोलिया प्रखंड का है. यहां सरिसवा गढ़ी माई मंदिर परिसर में यह अनोखा नजारा देखने काफी संख्या में भीड़ उमड़ी. शादी के बंधन में बंधे दूल्हे का नाम दिनेश है. वह बेतिया के मझौलिया स्थित मठिया का रहने वाला है. वहीं किन्नर गोपालगंज के रहने वाला है.
अब आपको बताते हैं कि आखिर इस प्रेम कहानी शुरुआत कैसे हुई. दरअसल दिनेश रोजगार के सिलसिले में ट्रेन से दिल्ली जा रहा था. इसी बीच ट्रेन में उसकी मुलाकात किन्नर से हुई. ट्रेन में दोनों के बीच बात हुई. बातों-बातों में दोनों के बीच एक लगाव हो गया. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे से मोबाइल नंबर एक्सचेंज कर लिए.
दिल्ली पहुंचने के बाद भी दोनों की मोबाइल फोन पर बातें होती रहीं. इसके बाद शुरू हुआ दोनों की मुलाकातों का सिलसिला. बस यहीं से दोनों के बीच आकर्षण इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूजे से अपने प्यार का इजहार कर दिया. इसके बाद दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं.
अब दोनों ने समाज के सामने शादी कर ली. शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुई.इस शादी में सैकड़ों लोग शामिल हुए. सभी ने नव दंपत्ति को आशीर्वाद दिया. यह शादी इलाके और अन्य जगह भी अब चर्चा का विषय बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में बीरभूमि आश्रम पहुंचे सीएम योगी, शंखनाद और जय श्रीराम से स्वागत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप