UK-सरकार और टाटा-स्टील ने 12,865 करोड़ का डील किया, कई बैठकों के बाद बनी बात

Share

टाटा स्टील ने यूनाइटेड किंगडम की सरकार के साथ 1.25 अरब पाउंड करीब ₹12,865 करोड़ का संयुक्त निवेश पैकेज के एक समझौते को हस्ताक्षर किया है। इसमें 750 मिलियन पाउंड (करीब ₹7,719 करोड़) का निवेश प्राइवेट सेक्टर के द्वारा किया जाएगा, और 500 मिलियन पाउंड (करीब ₹5,146 करोड़) का सरकारी अनुदान होगा। इस समझौते के माध्यम से प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यह घोषणा की है कि इसका उद्देश्य ब्रिटेन के हजारों नौकरियों को सुरक्षित रखना और इस्पात उद्योग को बचाना है।

इस निवेश का हिस्सा पोर्ट टैलबोट में किया जाएगा, जो कार्बन एमिशन कम करने के लिए इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस स्टील उत्पादन को मॉडर्नाइज करेगा। इस डील के माध्यम से, पूरे ब्रिटेन में कार्बन एमिशन में करीब 1.5% की कमी की जाएगी। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस समझौते को UK स्टील के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में स्वागत किया है।

बता दें इस डील पर ऋषि सुनक ने कहा, ‘हम टाटा स्टील के साथ 1 अरब पाउंड के इन्वेस्टमेंट पर सहमत हुए है। यह फैसला हजारों लोगों की नौकरी बचाने के लिए लिया गया है, इससे वेल्स की स्टील इंडस्ट्री का फ्यूचर भी सुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा, यह डील टाटा स्टील के साथ जुलाई में हुए 4 बिलियन पाउंड यानी करीब 41,166 करोड़ रुपए की डील के बाद दूसरी डील है।’

आपको बता दें इस डील पर टाटा स्टील के चेयरमैन N चंद्रशेखरन ने कहा कि UK सरकार के साथ यह एग्रीमेंट स्टील इंडस्ट्री के भविष्य के लिए एक बड़ा मोमेंट है। उन्होंने कहा, इस इन्वेस्टमेंट से रोजगार का अवसर बढ़ेगा और साउथ वेल्स में ग्रीन टेक्नोलॉजी बेस्ड इंडस्ट्रियल इकोसिस्टम को डेवलप करने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: ₹20.49 लाख की शुरुआती कीमत में जीप कंपस फेसलिफ्ट लॉन्च, 17.1kmpl के माइलेज का दावा