अगस्त में दिखेंगे दो-दो ‘सुपरमून, ये है ख़ास वजह

अगस्त के महीने में आकाश नीले चंद्रमा (ब्लू सुपरमून) का गवाह बनने जा रहा है. इस माह में दो सुपरमून दिखाई देंगे, इसलिए अपने आप में ये बहुत ख़ास बात है. दरअसल सुपरमून तब नज़र आते हैं।
जब चंद्रमा पूर्णिमा के दिन चांद की कक्षा पृथ्वी के नजदीक होती है और वह बड़ा और चमकदार दिखाई देता है. आने वाले अगस्त के महीने में तो दो बार सुपरमून दिखाई देने वाला है।
प्रत्येक वर्ष 12 फुल मून नजर आते हैं लेकिन इस बार धरतीवासियों को 13 बार पूर्ण चंद्रमा देखने को मिल रहा है। अगस्त में दो बार सुपरमून का नजारा दिखाई देगा। साथ ही इस दौरान ‘ब्लू मून’ भी देखा जाएगा जो पृथ्वी का सबसे निकटतम चंद्रमा होगा। 2023 का चौथा और आखिरी सुपरमून 29 सितंबर को दिखाई देगा।
चन्द्रमा के निकलने या डूबने के समय में सुपरमून सबसे बड़ा औऱ स्पष्ट दिखाई देता है। आसमान में बादल नहीं हो हैं, तो सुपरमून को बिना किसी उपकण के भी देखा जा सकता है। अन्यथा बेहतर नजारे के लिए दूरबीन या टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया जा सकता है।