Samsung Galaxy अनपैक्ड इवेंट: Z-फोल्ड 6 और Z-फ्लिप 6 के साथ नए युग की शुरुआत
10 जुलाई को होगा भव्य लॉन्च
Samsung Galaxy: दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग 10 जुलाई को अपने ‘गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट’ में तहलका मचाने के लिए तैयार है। इस इवेंट में कंपनी अपने बहुप्रतीक्षित फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z-फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z-फ्लिप 6 के साथ-साथ गैलेक्सी वॉच और पेन भी लॉन्च करने की उम्मीद है। यह जानकारी कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है।
Samsung Galaxy: प्री-रिजर्वेशन शुरू, आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाएं
लॉन्च से पहले ही उत्साह बढ़ाने के लिए सैमसंग ने दोनों स्मार्टफोन्स के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी ₹2000 की राशि देकर इन फोन्स को रिजर्व कर सकते हैं। प्री-रिजर्वेशन करने वाले ग्राहकों को ₹7000 तक की बचत का लाभ मिल सकता है।
Samsung Galaxy: लीक हुई स्पेसिफिकेशन्स से बढ़ी उत्सुकता
हालांकि कंपनी ने अभी तक इन फोन्स के फीचर्स के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इनकी स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी हैं, जिससे ग्राहकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
Samsung Galaxy Z फोल्ड 6: एक नजर संभावित फीचर्स पर
डिस्प्ले: 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच HD+ एमोलेड कवर डिस्प्ले।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 पर आधारित सैमसंग वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम।
कैमरा: 50MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा और 10MP + 4MP का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा।
बैटरी: 4400mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6: स्टाइल और परफॉर्मेंस का संगम
डिस्प्ले: 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED मुख्य डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2 इंच HD+ एमोलेड कवर डिस्प्ले।
प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम: स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 पर आधारित सैमसंग वन UI ऑपरेटिंग सिस्टम।
कैमरा: 50MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा और 10MP का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा।
बैटरी: 4000mAh की बैटरी (पिछले मॉडल से बड़ी) और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट।
कनेक्टिविटी: NFC, WIFI 6E, ब्लूटूथ 5.2, USB-C 3.2 पोर्ट, नैनोसिम और ESIM सपोर्ट।
उम्मीदों का आसमान
सैमसंग के इन नए फोल्डेबल फोन्स से बाजार में काफी उम्मीदें हैं। इनके लॉन्च से फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नई क्रांति आ सकती है। देखना होगा कि सैमसंग अपने इन नए फोन्स के साथ ग्राहकों को कितना प्रभावित कर पाता है।
यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/national/vice-president-on-walkout-of-opposition/
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप