Share Market: सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 80,000 के पार

Share Market: सेंसेक्स ने रचा इतिहास, पहली बार 80,000 के पार

Share

नई ऊंचाइयों पर भारतीय शेयर बाजार

Share Market: मुंबई, 3 जुलाई: भारतीय शेयर बाजार ने आज एक नया इतिहास रच दिया है। सेंसेक्स ने पहली बार 80,074 का स्तर छू लिया है, जबकि निफ्टी भी 24,307 के नए शिखर पर पहुंच गया। वर्तमान में, सेंसेक्स 500 अंकों की तेजी के साथ 80,000 के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में भी 150 से अधिक अंकों की बढ़त देखी जा रही है।

Share Market: बैंकिंग और ऑटो शेयरों में रही रौनक

बाजार में आज बैंकिंग, मेटल और ऑटो शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। HDFC बैंक के शेयर में 3% की बढ़त रही। हालांकि, आईटी और एनर्जी शेयरों में कुछ गिरावट दर्ज की गई।

Share Market: 7 महीनों में 10,000 अंकों की छलांग

सेंसेक्स ने पिछले 7 महीनों में 70,000 से 80,000 तक का सफर तय किया है। 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स 70,000 पर था, जो आज 80,000 के पार पहुंच गया है। यह भी ध्यान देने योग्य है कि सेंसेक्स को 60,000 से 70,000 तक पहुंचने में 2 साल से अधिक का समय लगा था।

Share Market: एशियाई बाजारों की भी रही चमक

आज एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 0.88%, ताइवान वेटेड 1.02% और कोरिया का कोस्पी 0.30% ऊपर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग में भी 0.72% की बढ़त रही। हालांकि, शंघाई कंपोजिट में 0.42% की गिरावट दर्ज की गई।

Share Market: विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

मंगलवार को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) ने 2,000.12 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 648.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

Share Market: भविष्य की संभावनाएं

विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में यह तेजी जारी रह सकती है, लेकिन निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। बाजार की चाल पर नजर रखना और अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करना महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें-https://hindikhabar.com/state/uttar-pradesh/hathras-news-death-toll-in-hathras-accident-reaches-121-cm-yogi-will-reach-hathras-to-meet-the-injured/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *