जियो लेकर आया है सबसे सस्ता स्मार्टफोन, अधिकतम 600 रुपए महीने की EMI पर उपलब्ध
डिजिटल डेस्क: दीवाली से ठीक पहले जियो का नया ऑफर आया है। जियोफोन के बाद जियो लेकर आया है जियोफोन नेक्स्ट। इस फोन की कीमत बेहद किफायती माना जा रहा है।
1,999 रु की डाउन पेमेंट पर उपलब्ध
जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपए रखी गयी है। इसके साथ ही ग्राहकों को लुभाने के लिए जियो ने 1,999 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदने की सुविधा भी रखी है। 1,999 रु देने के बाद बाकी की राशि 18 या 24 महीने की आसान किस्तों में चुकाया जा सकता है। जिसके लिए अधिकतम EMI 600 रुपए और न्यूनतम EMI 300 रुपए है।
बता दें ग्राहक इस स्मार्टफोन को ग्राहक जियो मार्ट रिटेलर से खरीद सकते हैं या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com/next पर जाकर Hi लिखकर मंगवा सकते हैं। इसे वॉट्सऐप नंबर 7018270182 पर Hi भेजकर भी बुक कर सकते हैं। एक बार जब फोन की बुकिंग हो जाती है फिर कंफर्मेशन मिलते ही अपने नजदीकी जियो मार्ट से जाकर लिया जा सकता है।
चार EMI प्लान के विकल्प
जियो नेक्स्ट को चार EMI प्लान पर खरीदा जा सकता है। जिसमें पहला प्लान ऑलवेज ऑन प्लान है जिसके तहत ग्राहक को 24 महीने और 18 महीने का EMI ऑप्शन मिलेगा। 24 महीने वाले EMI के लिए ग्राहक को 300 प्रति माह की किस्त देनी होगी। इसके साथ 18 महीने वाली EMI के लिए 350 रुपए प्रति माह की किस्त देना होगा। ऑलवेज ऑन प्लान में पुरे महीने के लिए 5GB डेटा और कॉलिंग के लिए 100 मिनट मिलेंगे।
वहीं लार्ज प्लान में भी 18 और 24 महीने का EMI ऑप्शन मिलेगा लेकिन इसमें 24 महीने के लिए 450 रुपये देने होंगे और 18 महीने के लिए 500 रुपये प्रति माह देने होंगे। लार्ज प्लान में 1.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
तीसरा प्लान XL प्लान है जिसमें 18 और 24 महीनों की EMI के साथ मिलेगा। इस प्लान में 18 महीने के लिए 550 रुपये की प्रति माह किस्त देनी पड़ेगी और 24 महीने के लिए 500 रुपये की किस्त देनी होगी। XL प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
जियो नेक्स्ट का चौथा प्लान है XXL प्लान। इस प्लान में भी 18 और 24 महीनों की EMI की सुविधा है। 18 महीने के लिए 600 रुपये प्रति माह का किस्त भरना होगा वहीं 24 महीनों के लिए 550 रुपये की देने होंगे। XXL प्लान में 2.5GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।