Black Friday Sale कम कीमत पर मिल रहे शानदार प्रोडक्ट्स, जल्द उठाए इस सेल का लाभ

black-friday-sale-best-electronic-product-near-me-on-sale-news-in-hindi-tech-news

black-friday-sale-best-electronic-product-near-me-on-sale-news-in-hindi-tech-news

Share

Black Friday Sale

अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रॉनिक ऑइटम्स खरीदी करने की सोच रहे है तो यह समय आपके लिए काफी खास होने वाला है। दरअसल आज का दिन अमेरिका की सबसे पॉपुलर हॉलिडे सेल Black Friday Sale के रुप में मनाया जा रहा है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर शानदार ऑफर पेश किए जा रहे है। वहीं इस सेल का लुत्फ आप भारत में रहते हुए भी उठा सकते है। आइए जानते है कैसे?

ऐसे उठाएं Black Friday Sale का लाभ

भारतीय ग्राहकों के लिए यह सेल काफी शानदार साबित होने वाला है। 24 नवंबर से Vijay Sales पर इस सेल का शानदार आगाज हो चुका है। इसी के साथ आप iNevent के जरिए इस सेल का लुत्फ उठा सकते है। सेल के दौरान ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, लैपटॉप, टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और ग्रूमिंग गैजेट्स, हेडफोन, स्पीकर पर भारी छूट मिलने वाली है। इच्छुक ग्राहक इस सेल का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर जाकर के आराम से उठा सकते है।

इस कीमत पर मिल रहे प्रोडक्ट्स

जैसा की कहा कि इस सेल में प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देखने को मिल रही है। इच्छुक ग्राहक मात्र 790 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ स्मार्टवॉच की खरीदी कर सकते है। अगर आप भी काफी समय से स्मार्टवॉच की कीमत में गिरावट का इंतजार कर रहे थे, तो यह सेल के जरिए आप अपने मनचाहे प्रोडक्ट्स को कम कीमत में खरीद कर सकते है।

एप्पल लवर्स की होगी मौज

अगर आप भी एप्पल के प्रो़डक्ट खरीदी करने की चाह रखते है लेकिन अधिक कीमत के कारण आपकी जेब खरीदी के लिए इजाजत नहीं देती है। ऐसे में इस सेल के जरिए खरीदी कर आप अपनी इच्छा को पूरा कर सकते है। जी हां सेल में एप्पल की प्रोडक्ट्स पर भी भारी छूट देखने को मिल रही है।  iPhone 15 को इच्छुक ग्राहक मात्र 72,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदी कर सकते है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/congress-pm-modi-flies-in-tejas-fighter-congress-swipe-on-tejas-sortie-news-in-hindi/#google_vignette

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *