Advertisement

Congress ‘चुनावी फोटो खिंचवाने के उस्ताद’, पीएम की तेजस उड़ान पर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कसा तंज

congress-pm-modi-flies-in-tejas-fighter-congress-swipe-on-tejas-sortie-news-in-hindi

congress-pm-modi-flies-in-tejas-fighter-congress-swipe-on-tejas-sortie-news-in-hindi

Share

Congress

Advertisement

शनीवार 25 नवंबर को पीएम मोदी ने तेजस विमान से उड़ान भरी। इस मामले को लेकर अब कांग्रेस(Congress) पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले पर कहा कि, पार्टी ने भारत की स्वदेशी क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि ‘चुनावी फोटो खिंचवाने के उस्ताद’ को 2014 से पहले के प्रयासों को स्वीकार करना चाहिए था। 

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का पीएम पर तंज

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा, ‘तेजस हमारी स्वदेशी वैज्ञानिक और तकनीकी ताकत व क्षमता की एक और मिसाल है, जो दशकों के मजबूत संकल्प का नतीजा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होने कहा कि

 ‘तेजस को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा डिजाइन किया गया है। इसे 1984 में स्थापित किया गया था और इसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल), भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम किया। हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) के डिजाइन को छह साल बाद अंतिम रूप दिया गया। आखिरकार 2011 में परिचालन मंजूरी दी गई। इस सफर में कई अन्य महत्वपूर्ण मील के पत्थर भी हैं।’  कांग्रेस नेता ने कहा, ‘2014 से पहले के प्रयासों और मेहनत को स्वीकार करने में ‘चुनावी फोटो खिंचवाने’ के उस्ताद का कुछ नहीं जाता, जो कि उनके श्रेय लेने के दावे के लिए जरूरी थे।’

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि  ‘तेजस ने सफलता पूर्वक उड़ान पूरी की। इस अनुभव ने स्वदेशी क्षमताओं में मेरे भरोसे को और मजबूत किया है और मुझे गर्व का क्षण दिया है और हमारी राष्ट्रीय क्षमता पर गर्व और आशावाद की एक नई भावना को साथ छोड़ा है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘आज तेजस में उड़ान भरते हुए मैं बेहद गर्व के साथ कह सकता हूं कि अपनी मेहनत और लगन की वजह से हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में दुनिया में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ-साथ सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई।’

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-election-2023-bjpp-candidate-allegation-against-administration-news-in-hindi/#google_vignette

Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *