Advertisement

EXCLUSIVE INTERVIEW : हिन्दुओं की आबादी बढ़ाने के लिए बाबा बागेश्वर का ऐलान… ‘अगर क्षमता रही तो 14 बच्चे करुंगा’

EXCLUSIVE INTERVIEW

बागेश्वर बाबा के साथ हिन्दी ख़बर के प्रधान संपादक की खास बातचीत

Share
Advertisement

EXCLUSIVE INTERVIEW : हिन्दी ख़बर के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल ने बागेश्वर बाबा, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने धर्मातंरण सहित कई मुद्दों पर बात की. वहीं जब प्रधान संपादक ने उनसे हिंदुओं की घटती आबादी के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि देश के नौ राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो चुका है. उन्होंने कहा कि वह माता-पिता की इच्छानुसार ही विवाह करेंगे. लवेरिया नहीं… बच्चे पैदा करने के सवाल बाबा बगेश्वर ने काफी रोचक अंदाज में जवाब दिया. बाबा बागेश्वर के साथ हुई इस खास बातचीत के लिए सुनिए यह धमाकेदार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

Advertisement

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे बाबा मत बुलाइए. भले ही नाम से बुलाइए. उनके जब उनकी पदयात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह संकल्प हम दो तीन साल पहले बोल चुके हैं. लेकिन उस वक्त चुनाव था. किसी पार्टी विशेष से हमें न जोड़ा जाए इसलिए उस वक्त यात्रा नहीं की. उन्होंने कहा कि हम सभी सनातियों को एक करना चाहते हैं. इसलिए 21 से 29 नवंबर तक पैदल यात्रा की जाएगी. यह सभी सनातनियों को एक करने के लिए है.

मनुस्मृति पर बोले ये…

उन्होंने कहा कि हिंदू तब कटता है जब वो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य या शूद्र होता है. हिंदू अगर एकजुट होकर सिर्फ हिंदू रहेगा तो नहीं कटेगा. मनुस्मृति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रामचरित मानस, गीता या मनुस्मृति में जब भी वर्ण व्यवस्था की बात आती है तो उसका मतलब यह नहीं है कि एक निश्चित वर्ण में ही जीना है. यह सिर्फ एक प्राचीन परंपरा है एक सिस्टम बनाने के लिए. उन्होंने कहा हम जात-पात छुआछूत और ऊंच नीच के खिलाफ हैं. मनुस्मृति एक संविधान है मानवों का. यह जीवन जीने की शैली है. यह जातिवाद करने की बात नहीं है. सबको एक करने की बात है. उन्होंने कहा कि इस देश की शिक्षा प्रणाली, हिन्दुओं की उदारता, कायरता, वैमनस्यता, जातिवाद ने हिंदुओं को कमजोर किया है.

‘हम सिर्फ हिन्दू-हिन्दू करते हैं’

उन्होंने कहा कि हमने मुसलमानों के खिलाफ एक भी बात नहीं की. हम सिर्फ हिन्दू-हिन्दू करते हैं. लेकिन जब वो बिना बात हमारी बातों में कूदते हैं तो हमें जवाब देना होता है और हम जवाब देते हैं. हमारे गुरुकुल की पद्धति को मिटना भी हिंदुओं को कमजोर करने का एक जरिया रहा. उन्होंने कहा जिन्हें सत्ता को पाना था उन्होंने जातिवाद फैलाया. उन्हें बांटकर राज करना था.

‘हम किसी राजनेता पर कोई कमेंट नहीं करेंगे’

हमने उनके लिए नई खींच दी कि हम सब हिन्दू एक हैं. उन्होंने कहा धर्म से राजनीति है. राजनीति से धर्म नहीं चलता. हिन्दुओं को एक करने के लिए सबको साथ आना होगा. हम किसी राजनेता पर कोई कमेंट नहीं करेंगे. हम भारतवासियों से कहेंगे कि वो सभी राजनेताओं की बुद्धि ठिकाने लगाए. चाहें वो किसी भी पार्टी के हों. उन्होंने कहा कि इस देश में प्रधानमंत्री की हत्या हुई. यहां धर्म की बात करने वालों की हत्या हुई. धर्म के गाने बनाने वाले गुलशन कुमार की भी हत्या की गई. इस देश में गौ रक्षा आंदोलनकारियों पर गोली चलवाई गईं. इस देश में पालघर में साधुओं की हत्या की गई. बहुत कुछ हुआ इस देश में. उदारचरिता वाले चरित से हिन्दू कायर हो गया.

‘…प्यार किया तो डरना किया’

हिन्दू को हिन्दू कहने में डर लग रहा है. हिन्दुओं को सेक्युलरिज्म नामक कैंसर रोग हो गया है. उन्हें खुद को हिन्दुत्ववादी कहलवाने में शर्म आने लगी है. हम हिन्दुओं को महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी बताएंगे. तौकीर रजा की बातों पर कहा कि हम कहेंगे कि छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा. मोदी योगी के समर्थन पर बोले प्यार किया तो डरना किया. बोले हम कांग्रेस या किसी पार्टी के विरोध में नहीं हैं. लोग किसी भी बयान को राजनीति से जोड़ देते हैं.

‘महाभारत जैसा हाल हो गया’

महाकुंभ में गैर सनातनियों के प्रवेश पर बोले कि गैर सनातनी का प्रवेश वर्जित होना सही है. जो सनातन को नहीं मनाते उन्हें किसी को नहीं जाना चाहिए. जिन्हें सनातन का ज्ञान लेना है वो हमारी कथा में आए. भगवा-ए-हिंद के बारे में बोले बसुधैव कुंटुंबकम वाली विचारधारा इसी से सिद्ध होगी. हम क्यों नहीं अखंड भारत की बात कर सकते. गजवा ए हिन्द की बात पर कहा कि वो तो पाकिस्तान है. फिर भारत ही क्यों.. एक देश बचा है हिंदुओं का इसको छोड़ दो. महाभारत जैसा हाल हो गया. पांडवों ने कहा पांच गांव ही दे दो. जब नहीं दिया तो फिर महाभारत हुआ.

‘… तो आप पर क्या गुजरेगी’

हमारे हिन्दू भाई नेपाल, मॉरीसस में हमें मिलते हैं तो रोते हैं. बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ क्या हुआ… जलाए जा रहे हैं. बहन बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. विचार करिए आप सालों साल जहां व्यापार करते हैं वहां अचानक कोई ताला डाल दे, आपकी पत्नी को कोई छेड़े तो आप पर क्या गुजरेगी. आपके मठ मंदिर उजाड़ दिए जाएं तो आप पर क्या गुजरेगी. उन्होंने कहा कि सनातन में भ्रम नहीं है. यह एक षड्यंत्र किया गया है. उन्होंने कहा कि बिना कर्म के भगवान फल देने वाले नहीं हैं. यदि आपके पास ईश्वर है तो आप कर्म के बाद भी असफल होने पर निराश नहीं होंगे. आपको प्रेरणा मिलती रहेगी.

‘कई हिंदू सालों मंदिर नहीं जाते’

वहीं उन्होंने कहा कि इस्लाम की एक खासियत है. उनके बच्चों को शुरू से धर्म के बारे में बताया जाता है. लेकिन हिन्दुओं में ऐसा नहीं है. यह हिन्दुओं की एक विडंबना है. बच्चों को रामायण और गीता का ज्ञान नहीं दिया जाता. भारत के मठों के कई पुजारी भी सिर्फ पूजा तक सीमित रह गए हैं. हम भी.. उन्होंने कहा कई हिंदू सालों मंदिर नहीं जाते. जिस दिन सप्ताह में भले ही एक दिन मंदिर के पुजारी सनातन का निशुल्क ज्ञान देना और हिंदू अभिभावक उस ज्ञान के लिए अपने बच्चों को वहां भेजना शुरू कर देंगे उस दिन हिन्दुओं में शानदार जागरूकता आएगी. उन्होंने कहा कि जब तक आप मे तर्कशक्ति नहीं है तभी तक कोई बाबा या धर्मगुरु आपको उल्लू बना सकता है. यदि उल्लू नहीं बनना तो धार्मिक ग्रंथ पढ़िए.

‘ क्षमता रही तो करेंगे…’

वहीं उन्होंने कहा कि इस देश में अल्पसंख्यक मुसलमान नहीं, गरीब है. इस देश में सिर्फ दो जातियां होनी चाहिए. अमीर और गरीब.. उन्होंने कहा कि नौ राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो चुके हैं. सरकार के लोग कहते हैं कि बच्चे दो ही अच्छे तो फिर उनके 12 क्यों अच्छे. या तो सभी के दो बच्चे ही हों. वहीं उन्होंने कहा कि हमने ठान लिया है. हालांकि हमारा विवाह नहीं हुआ है लेकिन हमारे तो 14 होंगे. वहीं दोबारा 14 बच्चे करने वाली बात पर प्रश्न पूछने पर उन्होंने कहा कि यह तो तय है कि हमारी शादी के बाद दो से ज्यादा बच्चे करेंगे. वहीं दोबारा सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा क्षमता रही तो करेंगे…

यह भी पढ़ें : Rajgir : खेल की दुनिया में बिहार ने रचा इतिहास, CM नीतीश ने किया एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का शुभारंभ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *