4 दिनों की गिरावट के बाद बढ़ा सोने का भाव, चांदी में भी दिखी तेजी

Gold Price Today :

4 दिनों की गिरावट के बाद बढ़ा सोने का भाव, चांदी में भी दिखी तेजी

Share

Gold Price Today : 4 दिनों से चल रही सोने की गिरावट आज आखिरकार थम गई। बुधवार (26 मार्च) को सोने के भाव में तेजी देखी गई है। देश की राजधानी दिल्ली में आज 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 235 रुपए बढ़कर 90, 685 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने सोने के भाव में हुई बढ़ोतरी की जानकारी दी है। बताते चलें कि मंगलवार को दिल्ली में 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत में भी दर्ज की गई बढ़ोतरी

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में भी आज बढ़त देखने को मिली। बुधवार को दिल्ली में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 235 रुपये की बढ़त के साथ 90,235 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

वहीं आज सोने के साथ- साथ चांदी की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी की कीमत भी आज 1500 रुपए की बढ़त के साथ 1,01,500 रुपए प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई।

4 दिनों की गिरावट के बाद आज क्यों बढ़ गए दाम

वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में बुधवार को हल्की तेजी दर्ज की गई, जहां हाजिर सोना 0.16% बढ़कर 3,024.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और गोल्ड ईटीएफ में मजबूत निवेश प्रवाह के चलते सोने की कीमतों में यह उछाल देखा गया है।

विश्लेषकों के अनुसार, रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित वैश्विक भू-राजनीतिक परिस्थितियों का भी सोने की कीमतों पर प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि निवेशक इसे अस्थिरता के समय सुरक्षित संपत्ति के रूप में देखते हैं। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (कमोडिटी और करेंसी रिसर्च) जतिन त्रिवेदी ने बताया कि बाजार की निगाहें अब अमेरिकी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और कोर पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर (PCE) प्राइस इंडेक्स जैसे महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों पर टिकी हैं, जो इस सप्ताह के अंत में जारी किए जाएंगे। इन आंकड़ों से सोने की कीमतों की आगे की दिशा तय होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ यौन हिंसा के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें