टेकबिज़नेस

ट्विटर यूज़र्स की बढ़ी परेशानी, एलन मस्क का बड़ा फैसला..

अगर आप ट्विटर यूज़र हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। ट्विटर पर किए गए बहुत ज्यादा बैकएंड बदलाव ने लाखों उपयोगकर्ताओं को परेशानी में डाल दिया है। जिसपर ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने बड़ा फैसला लिया है।

दरअसल शनिवार को ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर पोस्ट पढ़ने की सीमा तय कर दी है। मस्क ने कहा, वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकेंगे। अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट, वहीं नए अनवेरिफाइड यूजर रोजाना सिर्फ 500 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे।

आपको बता दें शनिवार को ट्विटर वैश्विक स्तर पर डाउन हो गया। इसके बाद हजारों यूजर्स ने शिकायत की कि ट्विटर उनके ट्वीट को रीफ्रेश नहीं कर रहा है। यह तीसरी बार है जब एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर डाउन हुआ है। इसके बाद ही मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की लिमिट लगाने की घोषणा की।

इससे एलन मस्क ने फैसला लिया था कि अब से अगर किसी को कोई ट्वीट देखना होगा तो उसे पहले ट्विटर पर लॉगिन करना होगा। ट्विटर के वेब वर्जन के तहत यूजर्स को अब से बिना लॉगिन किए कोई ट्वीट देखने की सुविधा नहीं मिल पाएगी।

बिना लॉग इन की सुविधा के ट्वीट को देखने के सुविधा बंद होने के बाद उन लोगों को काफी परेशानी होगी जिन्होंने अबी तक अकाउंट नहीं बनाया है। इसके बाद सके बाद नॉन-ट्विटर यूजर्स के पास ट्वीट्स या किसी की प्रोफाइल देखने के विकल्प खत्म हो गया है और अब से अगर गैर-ट्विटर उपभोक्ता इस तरह की सेवाओं का यूज करना चाहता है तो उसे पहले ट्विटर पर लॉग इन करना होगा।

ये भी पढ़े: इस कंपनी ने फोन में ही लगा दिया JBL का स्पीकर, 15 हजार से कम में बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button