
यूपी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय यूपी दौरे पर है। इस कार्यक्रम के तहत वे कल ही लखनऊ पहुंचे थे। आज उनके यूपी दौरे का दूसरा दिन है।
राष्ट्रपति कोविंद आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम डॉ. संपूर्णानंद की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही वे कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल में एक सभागार का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद का आज ही लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के 26वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने का भी कार्यक्रम है।
बता दें कि इसके अलावा राष्ट्रपति कोविंद और भी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
जानिए राष्ट्रपति के प्रोग्राम की डिटेल
सुबह 10.50 बजे कैप्टन मनोज पांडेय सैनिक स्कूल सरोजिनी नगर आगमन
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे- सैनिक स्कूल कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
शाम 4.50 बजे पीजीआई पहुंचेंगे जहां वे शाम 6 बजे तक दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
इससे पहले यानी गुरुवार को राष्ट्रपति कोविंद ने लखनऊ स्थित बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि ‘आज की युवा पीढ़ी के प्रयासों से साल 2047 का भारत हर तरह के भेदभाव से मुक्त एक विकसित देश के रूप में प्रतिष्ठित होगा। कोविंद ने कहा कि युवा पीढ़ी आजादी की शताब्दी तक हिंदुस्तान में समतामूलक समाज की स्थापना के काम में सभी नौजवान अभी से जुट जाएं।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, “हम एक समावेशी विश्व व्यवस्था में निर्णायक भूमिका निभा रहे होंगे। ऐसे समतामूलक और सशक्त भारत के निर्माण के लिए आप सबको आज से ही संकल्पबद्ध होकर जुटना है। मैं चाहूंगा कि आप सब भारत को विकास की ऐसी ऊंचाइयों पर लेकर जाएं जो हमारी कल्पना से परे हो। यही बाबा साहब का सपना था और हम सबको मिलकर इसे पूरा करना होगा।”