Other StatesRajasthanराज्य

पानी के लिए बहा दिए हजार करोड़ लेकिन फिर भी अब तक सिर्फ 5 फीसदी हुआ काम, राजस्थान का परफार्मेंस सबसे खराब

जयपुर:  देश का एक ऐसा राज्य जहां पानी की उपल्ब्धता बाकी के राज्यों से दुर्लभ है, जहां सरकार हर साल कई योजनाओं के जरिए इस दुर्लभता को दूर करना चाहती है लेकिन इतने प्रयासों के बावजूद यहां पानी की किल्लत का समाधान नही हो पा रहा। खर्च करने के मामले में राजस्थान ने जल जीवन मिशन के लिए देश में सबसे अधिक खर्च किया लेकिन परफार्मेंस में सबसे पीछे रहा।

बता दें राज्य में जल जीवन मिशन के लिए एक हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च कर दी गई लेकिन सिर्फ 5 फीसदी ही काम जमीनी स्तर पर दिख रहा है। जल जीवन मिशन के परफार्मेंस को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

इस मिशन के अंतर्गत साल 2024 तक 1 करोड़ घर तक नल पहुंचाने का लक्ष्य था जो अब पूरा होता नही दिख रहा है। इस मिशन को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रवैया सख्त होने के बावजूद भी जलदाय विभाग ने कोई तीव्रता नही दिखाई। 

78 लाख परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन

राजस्थान के एक करोड़ एक लाख 32 हजार 274 ग्रामीण परिवारों में से 78 लाख परिवारों को ‘हर घर नल कनेक्शन’ देने के लिए राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति से मंजूरी दी जा चुकी है। साल 2021 में जलदाय विभाग को 30 लाख नए कनेक्शन लगाने हैं लेकिन साल 11 वें महीने तक सिर्फ 1 लाख 71 हजार कनेक्शन ही हो पाए है। लेकिन अब तक योजना को पूरी तरह धरातल पर सिद्ध नही किया जा सका है।     

Related Articles

Back to top button