Border 2 में सनी देओल के साथ जुड़ाने जा रहा है ये बड़ा नाम

Border 2: आप सभी का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. Sunny Deol की ‘Gadar 2’ के बाद अब एक और फिल्म ‘बॉर्डर 2’ Box Office पर धमाल मचाने आ रही है. देशभक्ति और एक्शन से भरपूर ये फिल्म आपके दिलों को छूने वाली है. सनी देओल की आने वाली बड़ी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ फिल्म ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. और अब इसका सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ तैयार है. ये फिल्म एक बार फिर से दर्शकों को युद्ध और देशभक्ति के उन पलों से रूबरू कराएगी, जो देशवासियों को गर्व महसूस कराते है।
Border 2: सनी देओल के साथ जुड़ा है एक बड़ा नाम
इस बार सनी देओल के साथ एक और बड़ा नाम जुड़ गया है – दिलजीत दोसांझ जी हां, सनी देओल ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि दिलजीत इस फिल्म में एक फौजी का किरदार निभाते नजर आने वाले है. दिलजीत ने भी इस फिल्म में अपनी एंट्री को कंफर्म किया है.उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा है – पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम. ऐसी शक्तिशाली टीम के साथ खड़े होना और हमारे सैनिकों के नक्शे कदम पर चलना मेरे लिए सम्मान की बात है।
ऐसी जानते हैं इस फिल्म के बारे में खास बातें
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया और अब वह देशभक्ति की थीम पर एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं. बॉर्डर 2. वही साल 1997 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है. जिसने भारत के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी. इस फिल्म में सनी देओल का दमदार रोल तो है ही. लेकिन अब इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री ने फिल्म की चर्चा को और बढ़ा दिया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो में क्या था
सनी देओल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिलजीत की एंट्री का ऐलान किया गया. इस वीडियो की शुरुआत होती है. सोनू निगम की आवाज़ में सुपरहिट गाने संदेशे आते है. के साथ फिर दिलजीत की दमदार आवाज सुनाई देती है. जहां वह कहते हैं – इस देश के तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है. खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते है।
ये भी पढे़ं- फरहान किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर नजर आएगी देश के जाबांजों की कहानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप