फरहान किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर नजर आएगी देश के जाबांजों की कहानी

Upcoming movie of Farhan
Share

Upcoming movie of Farhan : फरहान अख्तर ने अपनी अगली फिल्म ‘120 बहादुर’ का एलान कर दिया है. यह फिल्म इंडो-चाइना वॉर पर आधारित होगी. इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाएंगे, जो रेजांग-ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर based है. चलिए, जानते हैं इस फिल्म और मेजर शैतान सिंह भाटी की बहादुरी की कहानी.

भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित

ये फिल्म 1962 में भारत और चीन के बीच हुए युद्ध की सच्ची घटना पर आधारित है, जो मेजर शैतान सिंह भाटी और उनकी चार्ली कंपनी, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के वीर सैनिकों की बहादुरी को दर्शाएगी. रेजांग-ला की लड़ाई से प्रेरित इस फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे. हाल ही में फरहान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर और टाइटल शेयर किया है, जिसमें उनका बैक लुक मेजर भाटी के रूप में दिखाई दे रहा है.

आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रखी

मेजर शैतान सिंह भाटी ने 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध के दौरान 123 भारतीय सैनिकों की अगुवाई की थी. अपने साहस से 1300 चीनी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था. उस वक्त, मेजर भाटी ने अपने जवानों से कहा था, ‘जो जान बचाना चाहता है वो चला जाए और जो मरना चाहता है वो मेरे साथ खड़ा रहे. उनकी इस बहादुरी ने उन्हें अमर कर दिया. युद्ध के दौरान वो खुद गंभीर रूप से घायल थे, लेकिन उन्होंने आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रखी.

फरहान ने शेयर किया मोशन पोस्टर

फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जो उन्होंने हासिल किया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता…मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद मेजर शैतान सिंह और चार्ली कंपनी के बहादुर सैनिकों की कहानी प्रस्तुत करने जा रहा हूं. 18 नवंबर 1962 को लड़ी गई रेजांग-ला की लड़ाई हमारे सैनिकों की वीरता, साहस और निस्वार्थता की अद्भुत कहानी है.

इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि ‘120 बहादुर’ भारतीय सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति की कहानी को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश करेगी.

यह भी पढ़ें : सत्र के अंतिम दिन 11 स्कूलों के 290 विद्यार्थी और 24 शिक्षक पहुंचे पंजाब विधानसभा, देखी कार्यवाही

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *