kangana supports neena gupta: नीना गुप्ता के फालतू Feminism वाले बयान का कंगना रनौत ने किया सपोर्ट

kangana supports neena gupta feminism statement

kangana supports neena gupta feminism statement

Share

kangana supports neena gupta feminism statement: पंगा क्वीन कंगना रनौत अक्सर अपने बयान के वजह सुर्खियों में बनी रहती है। और हमेशा बेबाकी के साथ अपनी विचार रखने के लिए भी जानी जाती हैं। बता दें की हाल ही में कंगना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कंगना ने किया नीना गुप्ता को सपोर्ट

कंगना रनौत ने नीना गुप्ता के एक इंटरव्यू का स्क्रीनशॉट डाला है। इसके साथ ही, उन्होंने कैप्शन में एक्ट्रेस के वायरल हो रहे बयान पर रिएक्शन दिया है। पोस्ट में आप देख सकते हैं कि कंगना नीना का सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। बता दें कि नीना गुप्ता ने अपने इंटरव्यू में फेमिनिज्म को फालतू करार दिया था। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि फेक फेमिनिज्म पर भरोसा करना जरूरी नहीं है।

नीना गुप्ता के बयान पर खड़ा हुआ विवाद

गौरतलब है कि नीना गुप्ता के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद से उनकी खूब आलोचना हुई। वहीं सोशल मीडिया पर लोग नीना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जिसके बाद अब कंगना ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए लिखा है कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि नीना जी के बयान पर लोग इतने तीखे रिएक्शन क्यों कर रहे हैं। जबकि महिला और पुरुष दोनों अलग अलग हैं वो समान नहीं हो सकते। क्या वो समान हैं?

मैं बताना चाहती हूं कि पुरुष और महिलाएं समान नहीं हैं – नीना गुप्ता

आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने कहा था कि ‘मैं कहना चाहती हूं कि फालतू नारीवाद या इस विचार पर विश्वास करना जरूरी नहीं है कि महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं। इसके बजाय, वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने और अपने काम पर ध्यान देने पर ध्यान दें। मैं बताना चाहती हूं कि पुरुष और महिलाएं समान नहीं हैं। जिस दिन पुरुष गर्भवती होने लगेंगे, उस दिन हम बराबर हो जाएंगे.’

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/national/igi-airport-fight-between-husband-and-wife-became-the-reason-for-emergency-landing-know-the-whole-matter/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *