मनोरंजन

The Kerala Story बॉक्स ऑफिस पर गिरने लगी फिल्म की कमाई, 20वें दिन किया इतना कलेक्शन

The Kerala Story Box Office Collection Day 20: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एक तरफ तो ये फिल्म विवादों से घिरी हुई है और दूसरी तरफ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखा है। इस बीच अब फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज के 20वें दिन का कलेक्शन भी आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म ने 20वें दिन कितना कलेक्शन किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी रिलीज के 20वें दिन महज 3.20 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसी के साथ अब इसका कुल कलेक्शन 210.17 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि ये अनुमानित आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।

वहीं, ये फिल्म ओपनिंग डे से ही शानदार कारोबार कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। इसी के साथ अगर इस फिल्म की 18 दिनों की कमाई की बात करें, तो फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने पहले दिन 8.03 करोड़, दूसरे दिन 11.22 करोड़, तीसरे दिन 16.4 करोड़, चौथे दिन 10.07 करोड़, पांचवे दिन 11.14 करोड़, छठे दिन 12 करोड़ और 7वें दिन 12 करोड़, 8वें दिन 12.50 करोड़ और 9वें दिन 19.50 करोड़, 10वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ और 11वें दिन 10 करोड़ और 12वें दिन 9.80 करोड़ और 13वें दिन 9 करोड़ 35 लाख रुपयों और 14 दिन फिल्म ने 6.50 करोड़, 15वें दिन 6 करोड़ और 16वें दिन 9 करोड़ और 17वें दिन 12 करोड़ और 18वें दिन 5.50 करोड़ और 19वें दिन 4 करोड़ रुपये कमाए हैं।

आपको बता दें कि ‘द केरला स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है। वहीं, इस फिल्म में लीड रोल अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में नजर आ रही है। अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने अपनी कहानी और सींस से काफी चर्चा बटोरी है। वहीं, फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर जहां फैंस खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों के बीच नाराजगी है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी खासी कमाई कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button