मुंबई इंडियंस टीम में हुई मिस्टर 360 की एंट्री, कप्तान हार्दिक पांड्या की टेंशन खत्म

Surya Kumar Yadav
Surya Kumar Yadav: IPL की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन में संघर्ष कर रही है। उसने अपने शुरुआती तीनों मुकाबले गंवाए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही है। अब इस टीम के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। उसके प्रैक्टिस सेशन में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शामिल हो गए। चोट के कारण खेल से लंबे समय तक दूर रहने वाले सूर्य ने नेट सेशन में अभ्यास किया और बिना किसी परेशानी के बड़े शॉट्स लगाए। इससे यह उम्मीद जगी कि वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के आगामी मैच में मैदान में उतर सकते हैं।
Surya Kumar Yadav की हुई थी सर्जरी
मुंबई की टीम ने इस सीजन में नए कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुआई में अपने शुरुआती तीनों मैच हारकर बेहद निराशाजनक शुरुआत की है। 33 साल के आक्रामक बल्लेबाज सूर्य जनवरी से ही खेल से दूर हैं। उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया से उबरने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ा। वह टखने की चोट से भी जूझ रहे थे जो उन्हें पिछले साल के अंत में भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान लगी थी।
Surya Kumar Yadav के बिना MI की हालत खस्ता
सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में मुंबई की हालत फुस्स नजर आ रही है। 5 बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट मे हार की हैट्रिक बना चुकी है। चूंकि दिल्ली के खिलाफ मैच वानखेड़े में होगा, ऐसे में इस बात की संभावना है कि सूर्या घरेलू दर्शकों के बीच वापसी करेंगे। अगर सूर्या 7 अप्रैल को खेलते हैं तो यह हार्दिक पंड्या के लिए बड़ी राहत होगी, जो इस सीजन में अंबानी के मालिकाना हक वाली टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका
ये भी पढ़ें:- दिल्ली कैपिटल्स फैंस के लिए बुरी ख़बर, IPL 2024 से कुलदीप यादव होंगे बाहर, ये है वजह ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप