Uttar Pradeshराज्य

Ram Mandir Pran Pratishtha:‘पत्थर की मूर्ति में आएंगे प्राण, ले लेगी भगवान का रूप’, प्राण प्रतिष्ठा पर बोले अखिलेश यादव

Ram Mandir Pran Pratishtha

इस समय देशभर में राममय माहौल है। चारों ओर लोग इस समय जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्रम में कुछ लोग अपने घरों में तो कुछ लोग अपने ही पास के मंदिरो में पूजा अर्चना करते हुए नजर आए। लेकिन इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर बड़ा बयान दिया है।

आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का प्रोग्राम है

पत्रकारों से बाचीत के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान देते हुए कहा कि आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ram Mandir Pran Pratishtha ) प्रोग्राम है। अखिलेश यादव ने कहा कि जो मूर्ति अबतक पत्थर थी, उसमें आज प्राण आ जाएंगे और फिर मूर्ति भगवान का रूप धारण कर लेगी।

इसलिए मर्यादा पुरोषोत्तम श्री राम कहा जाता है

श्री राम को क्यों मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है इसपर अखिलेश यादव ने बातचीत के दौरान कहा कि भगवान राम ने आदर्श के जो रास्ते बताए हैं, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहा जाता है। हम श्रीराम के बताए हुए रास्तों का अनुसरण करेंगे। गरीब दुखी ना रहे, प्रभु ने ऐसी रामराज की कल्पना की थी।

प्राण प्रतिष्ठा में नहीं हुए शामिल

पिछले कुछ समय से प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खूब राजनीति देखने को मिली है। इस कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार पर हमला किया जा रहा था। लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कार्यक्रम में शामिल होने किए निमंत्रण मिला था। लेकिन वह शामिल नहीं हुए। हांलाकि इसे लेकर उन्होनें कहा था कि वह मंदिर दर्शन के लिए जरुर जाएंगे लेकिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद।

आपको बता दें कि इस निमंत्रण पर अखिलेश यादव की पत्नी की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। जिसमें उनका कहना था कि यदि उन्हें निमंत्रण मिलता है, तो वह कार्यक्रम में शामिल जरुर होंगे।

यह भी पढ़े: Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भावुक हुई ऋतंभरा और उमा भारती, तस्वीरें Viral

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Related Articles

Back to top button