युवराज सिंह का गोवा वाला आलीशान घर को फैंस के लिए खोले..

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने गोवा वाले घर को फैंस के लिए खोल दिया है, अपने खूबसूरत बीच, अनूठे व्यंजनों और गर्मजोशी से भरी हॉस्पिटैलिटी के लिए मशहूर गोवा दुनियाभर के यात्रियों की सबसे लोकप्रिय जगहों में शुमार है।
यहां समुद्र के नजदीक क्रिकेटर युवराज सिंह का 3 बेडरूम और स्विमिंग पूल समेत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस घर है. युवराज सिंह अपने घर में 6 लोगों को ठहरने का मौका देने जा रहे हैं.
युवराज सिंह के इस घर में ठहरने वाले को घर के पर्सनल शेफ गोवा के स्थानीय व्यंजन परोसेंगे. इस घर में युवराज सिंह के परिवार की तस्वीरों और उन्हें क्रिकेट करियर के दौरान मिले पुरस्कारों को सजाया गया है. युवराज सिंह ने लोगों को उनके घर की बुकिंग के लिए एयर बीएनबी के साथ करार किया है।
इस घर में युवराज बिताते हैं क्वालिटी टाइम
युवराज सिंह ने कहा कि गोवा वाला घर हमेशा ही मेरे लिए बहुत खास रहा है. काम के सिलसिले में मैं दुनिया भर में घूमता हूं लेकिन मैं और मेरी पत्नी हमारे परिवार व दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने के लिए इसी विला में आते हैं।उन्होंने कहा कि एयरबीएनबी होस्ट और हमने घर के दरवाजे 6 भाग्यशाली लोगों के लिए खोलने को लेकर उत्साहित हूं।