Advertisement

Road Safety World Series में नमन ओझा शतकीय पारी खेलते हुए बने मैच के हीरो, ओझा के तूफानी शतक में उड़ी श्रीलंका

Share
Advertisement

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टीम इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का खिताब अपने नाम किया है। इंडिया के लिए ये दूसरा मौका है कि ये वर्ल्ड सीरज का खिताब अपने नाम किया है। वहीं मैच के हीरो रहें नमन ओझा और तूफानी शतकीय पारी खेलते हुए ओझा ने 71 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्के की मदद से 108 रन बनाकर नाबाद  रहें। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 195 रन बनाए।

Advertisement

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बिना खाता खोले आउट

देखा गया कि इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत खराब रही और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बिना अपना खाता खोले कुलसेखरा की गेंद पर बोल्ड हो गए, और सुऱेश रैना भी 2 गेंदों पर 4 रन बनाकर कुलसेखरा की गेंद पर आउट हो गया। अब इसके बाद विनय कुमार और नमन ओझा ने पारी को संभालते हुए रनों की बौछार कर दी लेकिन विनय कुमार ने 36 रनों की पारी खेलते हुए अपना विकेट गवा दिया।

लेकिन नमन ओझा ने 39 गेंदों पर हाफ सेंचुरी तो 68 गेंदों पर पूरी सेंचुरी की और 108 रन बनाते हुए नाबाद रहे। वहीं बारी आती है श्रीलंका तो शुरुआत उनकी भी कोई खास नहीं रही। सनथ जयसूर्या 5 रन पर विनय कुमार की गेंद पर बोल्ड हुए तो दिलशान मुनावीरा 8 रन बनाकर राजेश पवार की गेंद पर चलते बने। इसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा और श्रीलंका लीजेंड्स जीत से 33 रन से दूर रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *