
SpiceJet Flight : श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386, जिसके बोर्डिंग गेट पर एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने चार स्पाइसजेट कर्मचारियों को पीटा दिया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने मुताबिक, अधिकारी को अतिरिक्त कैबिन बैगेज ले जाना था. इसके अतिरिक्त चार्ज देने पड़ता है. कर्मचारियों ने अतिरिक्त चार्ज देने के लिए कहा.
इस मामले में स्पाइसजेट का कहना है कि अधिकारी दो कैबिन बैग के साथ था. जिसके कुल वजन की बात करें तो 16 किलोग्राम था, ले जाने की अधिकतम सीमा की बात करें तो 7 किलोग्राम है. बताया जा रहा है कि स्टाफ ने नियम के बारे में जानकारी दी. जाहिर है कि अतिरिक्त चार्ज भरने के कहा गया. अधिकारी ने चार्ज देने से मना किया. बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी. इसके बावजूद वह एयरोब्रिज में खुसने का प्रयास करने लगा. यह नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया.
एयरलाइन अब यात्री को नो – फ्लाई लिस्ट
आपको बता दें कि CISF अधिराकरियों ने वापस गेट पर पहुंचाया. जिसके बाद वह गुस्से में आ गया. चार ग्राउंड स्टाफ पर हमला बोल दिया. एक कर्मचारी को तो घूंसे, लातें मारे. इसके साथ ही स्टील स्टैंड से भी हमला किया. उस कर्मचारियों को रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया.
दरअसल, घायल कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनका इलाज किया चल रहा है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. स्पाइसजेट प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले की पुलिस में FIR दर्ज की गई है और एयरलाइन अब यात्री को नो – फ्लाई लिस्ट में डालेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें : श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना अधिकारी का स्पाइसजेट स्टाफ पर जानलेवा हमला, चार घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप