केदारनाथ धाम में बर्फबारी, बारिश का सिलसिला जारी, दोपहर 1 बजे के बाद गौरीकुंड से श्रद्धालु नहीं होंगे रवाना

केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू,
केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा के लिए अब सोनप्रयाग से दिन में 11.30 बजे के बाद श्रद्धालुओं को रवाना नहीं किया जाएगा। जबकि गौरीकुंड से दोपहर एक बजे के बाद श्रद्धालुओं को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। केदारनाथ में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है।
अब सोनप्रयाग से दिन में 11.30 के बाद श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से केदारनाथ के लिए रवाना नहीं किया जाएगा। जबकि गौरीकुंड से दोपहर एक बजे के बाद श्रद्धालुओं को आगे नहीं जाने दिया जाएगा। केदारनाथ में हो रही बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर प्रशासन ने ये फैसला लिया है। केदारनाथ धाम में शुक्रवार को भी आधे घंटे तक बर्फबारी हुई। लगातार खराब हो रहे मौसम के कारण बीते 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा के संचालन में प्रशासन को दिक्कतें आ रही हैं।
जबकि मौसम की चुनौती के बावजूद केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। केदरानाथ धाम में अभी तक लगभग 32 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। और देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं मौसम को देखते हुए प्रशासन जंगलचट्टी, भीमबली और लिनचोली में भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रहा है। केदारनाथ में हो रही बर्फबारी से बिजली, पानी और संचार सेवाएं भी बार-बार बाधित हो रही हैं।
मौसम बिगड़ने से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में भी परेशानी हो रही है। मौसम की चुनौती के बावजूद ऊर्जा निगम, जल संस्थान और बीएसएनएल की टीमें व्यवस्थाएं ठीक करने में जुटी हुई हैं। मौसम विभाग ने एक मई तक बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिस पर पुलिस ने श्रद्धालुओं को सावधानी से यात्रा करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
ये भी पढ़ें: UP: बस्ती जिले में MLA के खिलाफ लगे पोस्टर ‘विधायक बेवफा है, महेन्द्र यादव बेवफा है’